
Moradabad Accident: तेज रफ्तार डंपर ने रिटायर्ड शिक्षक को कुचला..
Moradabad Accident News: मुरादाबाद में रिटायर्ड शिक्षक (74) को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क पार करते समय रिटायर्ड शिक्षक को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
हादसा मुरादाबाद के काशीपुर रोड का है। दलपतपुर-काशीपुर रोड पर लालपुर गांव के सामने एक तेज गति से जा रहे डंपर ने 74 साल के रिटायर्ड शिक्षक ऋषिपाल सिंह को कुचल दिया। इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षक को कुचलने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
शिक्षक की मौत के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि इस रोड पर डंपरों का संचालन रोका जाए। लगभग 2 घंटे तक लोगों ने रोड जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि प्रतिबंध के बाद भी डंपर कैसे चल रहे हैं। जबकि पहले से ही डंपरों की आवाजाही इस रोड पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मुरादाबाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस संबंध में परिजनों से तहरीर प्राप्त करके पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
08 Feb 2025 06:53 pm
Published on:
08 Feb 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
