29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुरादाबाद में बदमाशों के निशाने पर सर्राफा कारोबारी, महीने भर में चौथा शिकार

ताजपुर माफ़ी के जंगलों में सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान से घर लौटते समय सर्राफ़ को गोली मार दी।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: जनपद में लगातार लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां पुलिस एनकाउंटर में बदमाशों को ढेर करने का दावा भले ही कर रही हो। लेकिन मुरादाबाद में आए दिन लूट की घटनाओं से तो यह लगता है,कि मुरादाबाद पुलिस से बदमाशों में कोई खौफ नहीं ही नही रहा है। ताजा मामला भोजपुर के ताजपुर माफ़ी के जंगलों में सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान से घर लौटते समय सर्राफ़ को गोली मार दी। आवाज सुनकर जुटे लोगों को आते देख कर लुटेरे भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें मुजफ्फरनगर के दंगों का दाग मिटाने को खेली जाएगी अनोखी होली, यह आईपीएस भी प्रयास में जुटे

यह भी पढ़ें छुट्टी नहीं मिलने से नाराज कांस्टेबल ने डीएसपी को गोलियों से भूना, देखें वीडियो

मुरादाबाद शिवपुरी निवासी अमित वर्मा कि मुंडापांडे के दलपतपुर बाजार में खुशी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। देर शाम दुकान बंद कर अमित बाइक से आ रहे थे। उनके पास एक लाख 1 लाख 17 हज़ार रुपए नगदी और आभूषण थे। जीरो पॉइंट कटघर से काशीपुर होते हुए जामा मस्जिद पुल की ओर आ रहे थे। भोजपुर और मुगलपुरा थाने की सीमा पर स्थित नदी पर बाइक पहुंचती है। बाइक सवार दो युवक उन्हें ओवरटेक कर आगे आ गए। जब तक सर्राफा कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे नकाबपोश बदमाश ने सर्राफा को कनपटी पर तमंचा लगा दिया उसे बैग छीनने का प्रयास करने लगे। मामले को समझते ही सर्राफा उन बदमाशों से उलझ गए और मदद के लिए चीखने लगे कुछ राहगीरों को आता देख बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली सर्राफा के बाएं पैर में लगी। बदमाश बाइक से मुंडापांडे की तरफ भाग गए सरेआम लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही मुगलपुरा , कटघर और भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें हाेली के त्‍यौहार को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

यह भी पढ़ें यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

घटना की जानकारी पीड़ित से लेने के बाद भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया की सर्राफ से लूट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

यहां बता दें इससे पहले ठाकुरद्वारा में पंजाब के ज्वैलर्स से सरेशाम दो करोड़ से अधिक की लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। जिसे अभी तक पुलिस वर्क आउट नहीं कर पाई है। और ये घटना बताती है कि बदमाश किस कदर हावी हैं। जबकि होली को लेकर हाई अलर्ट भी जारी है।