29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO:मुरादाबाद में रिश्वत का एक और वीडियो वायरल, इस बार शिक्षा विभाग घेरे में

बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: सरकार घूसखोरी रोने के लाख प्रयास कर ले परंतु सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी रुकने का नाम नही ले रही है। ताज़ा मामला मुरादाबाद जनपद के बीएसए कार्यलय का है। जहाँ तैनात एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में बीएसए ने बाबू पर कार्यवाही करते हुए उसे कार्यालय मुक्त कर दिया है। यही नहीं आगे भी बड़ी कार्यवाही की बात की जा रही है।

PNB घोटालाः जीआईपी के गीतांजलि ज्वेलरी शोरूम में ईडी का छापा, ज्वेलर्स में हड़कंप

जानिए, कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2018 और क्‍यों मनाया जाता है

दरअसल शासनादेश के अनुसार अध्यापकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किये जाने हैं। जिसकी फ़ाइलें बाबू के पास कार्यलय में जमा की जा रही हैं। फ़ाइल जमा करने के नाम पर बाबू अध्यापको से अवैध बसूली कर रहा है। जिसको किसी ने अपने कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया। रिश्वतखोर बाबू का वीडियो वायरल होने से शिक्षा बिभाग में हड़कंप मच गया और जैसे ही मामला बीएसए संजय सिंह के संज्ञान में आया बीएसए ने बाबू पर कार्यवाही करते हुए। उसे कार्यलय से हटा दिया और आगे भी शासन को कठोर कार्यवाही की रिपोर्ट भेज कर बाबू के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है।

यूपी पुलिस का खौफ: थाने पहुंचा कुख्यात, गिड़गिड़ाते हुए बोला- साहब गोली मत मारना

भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने एेसे किया ढेर

उधर आरोपी बाबू हर्ष त्यागी ने बताया की जो वीडियो वायरल किया जा रहा है। उसमें दिख रहा शख्स मैं ही हूं। वो व्यक्ति मेरा परिचित है और मुझसे उधार रूपए लिए थे वाही लौटा रहा था। तभी किसी ने गलत मंशा से वो वीडियो बना लिया है। मैंने बीएसए को सफाई दे दी है इस मामले में। लेकिन आरोपी बाबू इस बात पर कन्नी काट गया कि वीडियो में फाइल के फोटो क्यों खिंचवाये जा रहे हैं।

यहां बता दें कि जनपद में इससे पहले बिजली विभाग के जे ई का रिश्वत लेते भी वीडियो खूब वायरल हुआ था। उससे पहले मैनाठेर में नलकूप कनेक्शन देने में भी एक जे ई को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। बावजूद इसके जनपद में सरकारी कर्मियों का रिश्वत लेने का क्रम जारी होने से उच्च अधिकारीयों पर सवाल उठ रहे हैं।