30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही, नाली के पानी में डूबकर दो साल के मासूम कि मौत

घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम की खाली प्लाट में बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में आज उस समय हडकम्प मच गया। जब घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम की खाली प्लाट में बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। घरवालों को भी तब पता चला जब बच्चे का शव ऊपर आया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि इलाके के लोगों में नगर निगम के खिलाफ ख़ासा गुस्सा है। उनके मुताबिक नालियों कि सफाई और जलभराव को लेकर कई बार शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। और आज इस लापरवाही ने एक मासूम कि बलि ले ली। घटना के दो घंटे के बीत जाने के बाद भी न मौके पर पुलिस पहुंची और न ही नगर निगम कि टीम।

यूपी में अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को अब दी जाएगी ऐसी ट्रेनिंग

मिसाल: अब भारतीय रेलवे ने बच्‍चों के लिए शुरू की ऐसी योजना, जानकर तारीफ करेंगे आप

जानकारी के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र कि एकता कालोनी निवासी प्रमोद सैनी अपनी पत्नी मंजू और दो साल के पुत्र अभिषेक और एक बेटी के साथ छह साल से रह रहे हैं। प्रमोद मूल रूप से संभल जनपद के चंदौसी का रहने वाला है और यहां ड्राइवर कि नौकरी करता है। उसके मुताबिक सुबह करीब नौ बजे उसका पुत्र अभिषेक घर से बाहर खेलते हुए निकल गया और सामने प्लाट में करीब पांच फीट गड्ढे में पानी भरा था। जिसमें डूब गया। बच्चा जब नहीं दिखा तो आस पास देखा लेकिन नहीं मिला। करीब एक घंटे के बाद जब शव ऊपर आया तो परिजनों कि चीखें निकल गयीं। उसे बचाने के लिए अस्पताल तक कि दौड़ भी लगाई लेकिन सब बेकार साबित हुईं। वो दम तोड़ चूका था। मां मंजू का रो रोकर बुरा हाल है।

परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा, तभी रास्ते में प्रेमी ने कर दिया यह कांड

इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में नगर निगम के खिलाफ काफी गुस्सा है। क्यूंकि इन लोगों ने कई बार नालियां साफ़ करवाने के लिए और यहां से जलभराव हटवाने के लिए कहा लेकिन कोई जूं नहीं रेंगी। ये घटना तब हुई जब शहर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हो चुका है। भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल समेत नगर आयुक्त रोज फोटो खिंचाऊ सफाई अभियान चला रहे हैं। जिस कारण निगम प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।