28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड का कहर: 45 जिलों में घना कोहरा, 18 में विजिबिलिटी शून्य

UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। 45 जिलों में कोहरा छाया हुआ है, जबकि 18 जिलों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की है, जिससे जनजीवन, यातायात और फसलों पर असर पड़ा है।

3 min read
Google source verification
up weather alert severe cold wave dense fog 45 districts imd warning

UP Weather: यूपी में अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड का कहर | Image Source - Pinterest

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर सहित प्रदेश के 45 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। इनमें से 18 जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है। हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे हैं और कई जगह सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। ओस की बूंदें बारिश जैसी गिर रही हैं, जिससे गलन और ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

कोहरे में ताजमहल भी हुआ अदृश्य

आगरा में घने कोहरे की वजह से ताजमहल पूरी तरह नजरों से ओझल हो गया। गोरखपुर और बलिया में सुबह के समय सड़कें और फर्श भीगी हुई दिखीं, जिससे लोगों को फिसलन का सामना करना पड़ा। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके रहे और सुबह की गतिविधियां प्रभावित रहीं।

मेरठ सबसे ठंडा, पारा 5.9 डिग्री तक लुढ़का

प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा जिला रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ठंड की मार का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। खुले इलाकों में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।

रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

कोहरे की वजह से गोरखपुर, जालौन और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर 50 से अधिक ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से पहुंचीं। वहीं गोरखपुर एयरपोर्ट पर चार उड़ानें तय समय से देर से आईं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग का अलर्ट, यात्रा से बचने की सलाह

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 से 3 दिनों तक भयंकर ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि बेवजह यात्रा न करें और सतर्कता बरतें। शनिवार को कोहरे के कारण प्रदेश में पांच सड़क हादसे हुए, जिनमें 30 वाहन आपस में टकरा गए और करीब 15 लोग घायल हो गए।

बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कार जलकर राख

बुलंदशहर में कोहरे के चलते ब्रेजा कार सड़क किनारे लगे नल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार चला रहे सेना के जवान ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई।

ऑरेंज और यलो अलर्ट, धूप के आसार नहीं

आज प्रदेश के 30 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार धूप निकलने की संभावना बेहद कम है। बीते एक हफ्ते में ठंड की वजह से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम वैज्ञानिक ने बढ़ती ठंड की पुष्टि की

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिख रहा है। इसके चलते अगले तीन दिनों में दिन और रात दोनों समय ठंड और बढ़ेगी और राहत की कोई संभावना नहीं है।

फसलों पर संकट, कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने किसानों को मौसम पर लगातार नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बदलते तापमान और कोहरे से फसलों में कीट और रोग बढ़ सकते हैं, इसलिए समय रहते उपाय जरूरी हैं।

गेहूं और दलहन फसलों के लिए जरूरी उपाय

डॉ. खान के अनुसार गेहूं की बुवाई के 20-30 दिन बाद पहली सिंचाई के बाद यदि जिंक की कमी दिखे तो 5 किलो जिंक सल्फेट और 16 किलो यूरिया को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें।

खरपतवार नियंत्रण और सरसों की सिंचाई

छोटी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए सल्फोसल्फ्यूरान या मेटासल्फ्यूरॉन का छिड़काव करें, जबकि मेट्रीब्यूजिन का उपयोग पहली सिंचाई के बाद करें। सरसों के खेत में नमी कम होने पर हल्की सिंचाई जरूरी है।

सब्जियों और चने की फसल को बचाने की सलाह

चने की फसल में कटुआ कीट लगने पर क्लोरपाइरीफास का छिड़काव करें। वहीं टमाटर और मिर्च के पौधों में रोग अधिक होने पर डाईमेथोएट या इमिडाक्लोप्रिड को पानी में घोलकर छिड़काव करने की सलाह दी गई है।