28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Schools Closed: शीतलहर का कहर, मुरादाबाद में कल कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, DM का बड़ा फैसला

Schools Closed: शीतलहर और घने कोहरे के चलते मुरादाबाद में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने 29 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

2 min read
Google source verification
moradabad schools closed due to cold wave dm order class 1 to 8

मुरादाबाद में कल कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद | Image Source - Pinterest

Moradabad Schools Closed: मुरादाबाद जिले में लगातार जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाने से सड़क यातायात के साथ-साथ स्कूली बच्चों की आवाजाही भी जोखिम भरी हो गई है। बीते कई दिनों से सुबह लगभग 10 से 11 बजे तक कोहरे की घनी परत छाई रहती है, जिससे ठिठुरन और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

डीएम अनुज सिंह का सख्त आदेश

मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 29 दिसंबर 2025 को जिले भर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के अंतर्गत आने वाले सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अत्यधिक ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते स्कूली बच्चों का सुबह घर से निकलना उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती फैसला लिया गया है।

मौसम सामान्य होने तक जारी रह सकती है सख्ती

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति के अनुसार आगे भी स्कूल संचालन को लेकर आवश्यक निर्णय समय-समय पर जारी किए जाएंगे। यदि ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहती है, तो छुट्टियों की अवधि बढ़ाई जा सकती है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सतर्क रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे से राहत के आसार कम हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।