
मुरादाबाद: लाख कोशिशों के बाद रेलवे टिकट ब्लैक में बेचने पर रोक नहीं लगा पा रही। जी हां ताजा मामला मुरादाबाद शहर का है। यहां एक युवक आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट (WEBSITE) से टिकट निकालकर ब्लैक में बेचता था। जिसे आज आरपीएफ (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ अधिकारीयों के मुताबिक युवक अब तक हजारों रूपए के टिकट बेच चुका है। उसके पास से बने टिकट और कंप्यूटर (COMPUTER) और प्रिंटर (PRINTER) भी बरामद हुआ है।
ये हुआ बरामद
यहां बता दें कि पूरे देश मे रेलवे (INDIAN RAILWAY) के टिकिट को दुगनी तिगने दाम पर बेचे जाने की शिकायत रेलवे को मिल रही थी। जिसको लेकर रेलवे विभाग ने देश भर में अलग अलग जगह लोगो की निशान देही पर आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट से फर्जी तरीके से टिकट बेचने वाले सेंटर पर छापेमारी की। जिसमे मुरादाबाद के उमरी कला में आरपीएफ (RPF) ने छापा मारकर रेलवे के फर्जी तरीके से टिकिट बेचने वाले दानिश नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से करीब ग्यारह टिकिट और कम्प्यूटर व प्रिंटर भी बरामद किया है।
दुगने दामों पर बेचता था
दानिश मुरादाबाद की उंगली कला में एक सेंटर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट निकालकर दुगने तिगने दाम पर लोगों को बेचता था। जिसकी शिकायत लोगों ने रेलवे विभाग से की थी जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर दानिश को गिरफ्तार किया।
मिली थी शिकायत
आरपीएफ के एसआई आईपी सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति घर से ही और गलत तरीके से रेलवे की टिकट बनाकर लोगों को बेचता था। लोगों के द्वारा ही इसकी शिकायत की गई जिसके बाद इसके ठिकाने पर छापा मारकर इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
07 Nov 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
