13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election: मुरादाबाद में भी आजम खान की ही चली, रुचि वीरा सपा प्रत्याशी, सांसद एसटी हसन का नामांकन रद

Moradabad News: मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी में छिड़ा संग्राम फिलहाल थम गया है। यहां भी आजम खान की ही चली और उनकी खास रुचि वीरा मुरादाबाद से सपा की प्रत्याशी होंगी। सांसद एसटी हसन का पर्चा खारिज हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ruchi-veera-sp-candidate-from-moradabad.jpg

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: बतादें कि डीएम मानवेंद्र सिंह के अनुसार हसन के पर्चा के साथ सपा का सिंबल नहीं होने के कारण पर्चा अधूरा रह गया और रद कर दिया गया है। पर्चा कटने पर हसन ने कहा कि पार्टी ने मुझे आदेश दिया था। उसी के अनुसार पर्चा दाखिल किया था। आज ही दूसरे प्रत्याशी की तरफ से पर्चा दाखिल की जानकारी मिली थी। पार्टी का हर फैसला स्वीकार है।


माना जा रहा है कि आजम खान के कड़े विरोध के बाद सपा को अपना फैसला बदलना पड़ा है। एसटी हसन ने कहा कि जब एक बार टिकट दे चुके थे तो कोई कारण तो नहीं था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही बेहतर बता पाएंगे कि टिकट क्यों काटा गया है। सपा नेता ने कहा कि अखिलेश पार्टी के नेता हैं, जिसको चाहें लड़ाएं, जिसको चहें ना लड़ाएं।

यह भी पढ़ें:ब‍िजनौर में हाईवे किनारे पलटी कार, पिता-पुत्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत


एसटी हसन ने कहा कि टिकट होना या ना होना एसटी हसन की शख्सियत को खत्म नहीं कर सकता। जो आइडियोलॉजी हमारी है, जो आइडियोलॉजी मुलायम सिंह यादव की थी और जो आइडियोलॉजी अखिलेश यादव जी की है हम उसी के साथ हैं। सपा नेता ने कहा कि मैं मुस्लिम वर्ग से आता हूं। हिन्दुस्तान की तारीख में मुसलमान 70 सालों में सबसे ज्यादा दुखी है। अखिलेश ने ही मुझे पार्लियामेंट भेजा था। जाहिर है जो इंसाफ की बात होगी वही तो मैं करूंगा।