
Sambhal News: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले अखिलेश की सद्बुद्धि के ठेकेदार हैं क्या केशव प्रसाद
Sambhal News: अखिलेश यादव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान पर भी उन्होंने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान उनके साथ जुड़ा है और अन्य जाति के लोग भी जुड़े हैं वह कमजोर नहीं है, सद्बुद्धि के लिए क्या मौर्य ने ठेका ले रखा है।
जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित अपने आवास पर संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा नेता संबित पात्रा और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए बयानों पर तीखा पलटवार किया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के चांद मुबारक वाले बयान पर कहा कि विरासत में मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है लेकिन सद्बुद्धि नहीं। इस पर बोलते हुए सपा सांसद बर्क ने कहा कि अखिलेश यादव की सद्बुद्धि के क्या मौर्या ठेकेदार हैं। सद्बुद्धि उन्हें है, क्योंकि वो चीफ मिनिस्टर रह चुके, उनके वालिद फाउंडर थे। मैंने और उनके वालिद ने समाजवादी पार्टी बनाई थी, अखिलेश यादव को इतना कमजोर क्यों समझ रहे हैं ये लोग। अखिलेश यादव के साथ मुसलमान भी जुड़ा है और अन्य जातियों के लोग भी जुड़े हुए हैं वो कमजोर नहीं हैं।
संबित पात्रा के बयान 'सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं पीएम मोदी पाकिस्तान से बात नहीं कर सकते' यह बात सोनिया गांधी राहुल गांधी और खड़गे सुन लें इस पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि मोदी जी तो पाकिस्तान खुद पर्सनली जा चुके हैं। अब यह कहना कि बात नहीं कर सकते ये बात समझ नहीं आ रही, जो आदमी खुद गया हो और अब बात करने के लिए मना करें तो यह ताज्जुब की बात है।
Published on:
26 Aug 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
