29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2018: इस विधि से करेंगे भगवान शिव की आरधना,मिट जाएंगे सारे कष्ट

सावन भगवान् शिव का प्रिय मौसम है,इसमें शिव की आरधना से मनुष्य का कल्याण होता है। इस बार सावन 27 जुलाई से 26 अगस्त तक रहेगा।

2 min read
Google source verification
moradabad

Sawan 2018: इस विधि से करेंगे भगवान शिव की आरधना,मिट जाएंगे सारे कष्ट

मुरादाबाद: हिन्दू धर्म की मान्यताओं में सावन का विशेष महत्व है। कहते हैं कि सावन भगवान् शिव का प्रिय मौसम है,इसमें शिव की आरधना से मनुष्य का कल्याण होता है। इस बार सावन 27 जुलाई से 26 अगस्त तक रहेगा। वहीँ इस बार सावन पर कैसे करें पूजा अर्चना व कैसे मिलेगा धर्म लाभ। इसको लेकर टीम पत्रिका ने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की,जिसमें उन्होंने विस्तार से सावन को लेकर जानकारी दी।

sawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग

इतने दिनों तक है सावन

ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ के मुताबिक इस बार सावन 27 जुलाई शुक्रवार उत्तरा अषाढ़ नक्षत्र में गुरु पूर्णिमा से शुरू हो रहा है। जबकि श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा की तिथी 28 जुलाई है। श्रावण मास 26 अगस्त तक रहेगा। इसी दिन रक्षा बंधन भी होगा। इसके साथ ही सावन का समापन होगा।

“साहब मुझे बचा लो, मेरे परिवार वाले जान से मार देंगे"

ऐसे करनी चाहिए पूजा

पंकज वशिष्ठ ने बताया कि वैसे तो सावन में प्रत्येक दिन भगवान् शिव की विधि विधान से पूजा अर्चनी करनी चाहिए। लेकिन सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है। इस बार सावन में शिवरात्रि 9 अगस्त को पड़ रही है। इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवना शिव पर गंगाजल,के साथ ही फूल,काले तिल और बेल पत्र चढाते हुए ॐ नमः शिवाय का जप करें। इस दिन व्रत भी करना है। इसके साथ ही शिवलिंग पर चन्दन का लेप और धतूरा भी चढाएं।

मंदसौर गैंगरेप के बाद यहां बच्चियों को दी जा रही सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग

ये करें दान

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हर सोमवार को एक मुट्ठी अनाज निकालें और इसे उचित व्यक्ति को दान दें। गाय का दूध भी दान किया जा सकता है। वहीँ शिव महापुराण का भी पाठ लाभदायी रहेगा।

देशकी सुरक्षा कर रहे बीएसएफ जवान के घर हो गया ये कांड, मची खलबली

कांवर का है विशेष महत्व

यहां बता दें कि सावन में कांवर चढ़ाने का भी प्रचलन है। इसमें शिवभक्त गंगाजल पैदल लाकर अपने आस पास के मंदिरों में शिवलिंग पर चढाते हैं। पूरे महीने ही सावन पर कांवर की धूम देखने को मिलती है। खासकर उन जगहों पर ज्यादा जहां से लोग गंगा जल लाते हैं।कहते हैं कि कांवर लाने भक्तों पर शिव की विशेष कृपा रहती है।

Story Loader