5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: यूपी के इस जिले में हो गई स्कूलों की छुट्टी, जानिए क्यों बंद करना पड़ा स्कूल

School Holiday: उत्तर प्रदेश में कल यानी 2 अगस्त को सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं किस कारण से स्कूलों में होंगी छुट्टियां।

less than 1 minute read
Google source verification
School Holiday

School Holiday: उत्तर प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा के बाद अब मुरादाबाद जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। डीएम ने स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

यूपी के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी

डीएम मुरादाबाद ने आदेश जारी किया है कि, ‘दिनांक 02.08.2024 को सावन माह की शिवरात्रि होने के अवसर पर काविडयों द्वारा विभिन्न मन्दिरों में जलाभिषेक एंव पूजा अर्चना की जाती है जिसके कारण मुख्य मार्गो एंव महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है जिस कारण दुर्घटना होने तथा शान्ति भंग होने की संभावना रहती है’।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में झूमकर बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन जमकर होगी बारिश

‘उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन, सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० बोर्ड एंव यू०पी० बोर्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा से सम्बन्धित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में सावन की शिवरात्रि दिनांक 02.08.2024 को अवकाश घोषित किया जाता है। यदि किसी संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा पूर्व से परीक्षा निर्धारित है, तो वह यथावत होगी’।

आपको बता दें कि इसके पहले मुरादाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और हापुड़ में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।