14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में एसडीएम का स्टेनो रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ठाकुरद्वारा एसडीएम के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसे पूछताछ के लिए ठाकुरद्वारा थाने ले गई है। जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
SDM steno arrested for taking bribe in Moradabad

Moradabad Latest News In Hindi

Moradabad Latest News In Hindi: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में अपराधी और भ्रष्टाचार्यों पर शनि देव सवार हैं। कुछ दिनों पहले ठाकुरद्वारा में एक ऐसा डॉक्टर पकड़ा गया था जिसने अपनी नर्स को बंधक बनाया और फिर उसकी इज्जत तार कर दी थी। इसी क्षेत्र में एक शिक्षक ने भी छात्र के साथ बात शुरू कीजिए और अब ताजा मामला एसडीएम ठाकुरद्वारा के भ्रष्ट बाबू का है जिसे बरेली की विजिलेंस टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर बरेली ले गई।

एक सप्ताह से ट्रैप कर रही बरेली रेंज की विजिलेंस टीम ने ठाकुरद्वारा से एसडीएम के बाबू सचिन शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहा था। यह देख कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।

काम कराने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली थी। तभी से टीम ने ठाकुरद्वारा में डेरा डाल लिया। शनिवार सुबह शिकायतकर्ता एसडीएम के दफ्तर में पहुंचा और 50 हजार रपये की नकदी निकालकर बाबू सचिन शर्मा को थमा दी। सचिन रुपए लेने के बाद टेबल के नीचे हाथ लगाकर गिनने लगा। इसी दौरान बरेली की विजिलेंस टीम ने धर दबोचा और पड़कर बाहर खींच लाई।