10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े होकर आजम खां ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

योगी सरकार को मुसलमान विरोधी बताकर जमकर किया हमला

2 min read
Google source verification
Azam khan

एक घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े होकर आजम खां ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रामपुर. सपा नेता आज़म खान अपने गृह जनपद रामपुर में मंगलवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रामपुर स्थित बापू की समाधि पर पहुंचे। दोपहर के वक्त चिलचिलाती धूप में उन्होंने गांधी समाधि के बाहर तकरीबन एक घंटे तक खड़े होकर मौन प्रदर्शन किया। सपा नेता आजम खान ने केंद्र और प्रदेश सरकार की खराब नीतियों से नराज होकर किया। इस दौरान सपा नेता आज़म खान अपने हाथ में तख्ती लेकर खड़े दिखाई दिए। उनके हाथ में जो तख्ती थी, उस पर लिखा था, योजी जी विवेक तिवारी के हत्त्यारें को फांसी तक पहुंचाने की घोषणा करो। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे दर्जनों दूसरे सपाइयों ने भी अपने हाथों में तख्तियां थी। इन तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। इस दौरान ये लोग लगभग एक घंटे तक धूप में खड़े होकर पिरदरिशन किया।

आज़म खान ने मौन प्रदर्शन खत्म करने के बाद गांधी समाधी के अंदर जाकर बापू की समाधी पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिन सवालों को हमने तख्तियों पर लिखकर प्रदर्शन किया है। इन सवालों पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि देश के लोगों को चाहिए कि देश चलाने वालों से इन सवालों का जबाब लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा नही करने पर देश का लोकतंत्र, क़ानूनतंत्र और प्रजातंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

सपा नेताओं की तख्तियों पर लिखे थे ये नारे

1.योजी जी विवेक तिवारी के हत्त्यारें को फांसी तक पहुंचाने की घोषणा करो।

2.राफेल घोटाला पर जबाब दों, सरकार ने किसी एक कंपनी को कैसे पहुंचाया फायदा ।

3. मंहगाई की मार से मर रहा है आम आदमी, क्या कर रही है सरकार।

4. हाय महंगाई, हाय महंगाई सब्जी दाल कहां से खाएं। गरीब क्या करें, यह भी बताएं।

5.राफेल सौदा रिश्वतखोरी-भ्रष्टाचार, यह है भाजपा सरकार ।

6. अपने वादे के अनुसार दस करोड़ नौकरियां दें सरकार

7.पत्नियों का सम्मान करो पतियों पर मत वार करो ।

8. हिसाब दो, हिसाब दो, 3000 करोड़ रुपए प्रतिदिन मुनाफा कमाने वाले अंबानी का हिसाब दो।

9. बंद करो, बंद कर, गो हत्यारों को बंद करो। गोश्त का निर्यात बंद करो, धर्म की गंदी राजनीति बंद करो।

10. मुसलमानों के साथ ज्यादती बंद करो।

11.भाजपा के सांसदों को धिक्कार, कोई मुसलमान चोर नही, उनको मत करो बर्बाद ।

12. दुखी जनता की एक ही आवाज। डीजल पेट्रोल मुफ्त करो।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग