31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में दामाद ने ससुर पर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Moradabad News: मैनाठेर निवासी गंगाराम पुताई का काम करते हैं। वह दामाद के घर गए थे। इस बीच दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि दामाद ने गंगाराम पर तेजाब फेंक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Son-in-law threw acid on father-in-law in Moradabad

Moradabad News Today: मुरादाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पत्नी तीन महीने से लापता है। जब ससुर बेटी के बारे में पूछने दामाद के घर पहुंचा तो वो आगबबूला हो गया और उसने एसिड अटैक कर दिया। दामाद की ओर से फेंके गए तेजाब से झुलसे ससुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन महीने पहले पत्नी के साथ की थी मारपीट
आरोप है कि तीन माह पहले बबलू ने रेखा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसे घर से भगा दिया था। तब से रेखा लापता है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिवार के लोगों ने बताया कि रेखा के बच्चों को गर्म कपड़े पहुंचाने रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दामाद के घर जयंतीपुर गए थे।

इसी दौरान गंगाराम से बबलू का कुछ विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान बबलू ने गंगाराम पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। घटना की जानकारी मिली तो गंगाराम के परिजन गांव से आ गए। इसी दौरान बबलू मौके से भाग गया।

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
गंगाराम के भतीजे मुकेश और विक्की ने अपने चाचा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुकेश ने बताया कि उनके चाचा दिल्ली के तिलक नगर मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में बेटा विनोद और बेटी खुशी और पत्नी शिव कुमारी है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

Story Loader