
सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने कहा- ये लोग नहीं बनने दे रहे हैं राम मंदिर
रामपुर।भाजपा विधायक आैर योगी सरकार के इस मंत्री की विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने गुरुवार को धरना दिया।इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी पर जमकर जुबानी हमला बाेला।इस दौरान वह योगी सरकार के मंत्री बलदेब आेलख पर भी जमकर टिप्पणी करते दिखे। इतना ही नहीं यहां धरने में बैठे आजम खान ने अयोध्या में राम मंदिर न बनने को लेकर भी आरोप लगाये।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-आजम खान ने पीएम आैर सीएम पर बोला जुबानी हमला, कही ये बड़ी बात
पीएम आैर सीएम योगी के लिए कहीं यह बात
दरअसल भाजपा विधायक आैर मंत्री बलदेब आेलखा के विधानसभा क्षेत्र में धरने में पहुंचे आजम खान ने पीएम आैर सीएम पर जुबानी हमला बोला।उन्होंने कहा कि आप लोग चाहते नहीं की अयोध्या में मंदिर बने। तुम उसे कैंसर जैसा नासूर बनाना चाहते हो।ताकि उसके नाम पर सरकार बनाते रहो।इतना ही नहीं आज़म खान ने कहा 6 दिसंबर 1992 को देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश समेत मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हलफनामे को लेकर कर्इ बात कहीं। इसी में आज़म बोले मेरा तो यही कहना हैं कि सुप्रिम कोर्ट के फैसले का इंतजार करो।
जिले में धारा 144 को लेकर डीएम पर लगाये आरोप
आज़म खान ने अपने गृह जनपद रामपुर के डीएम को आड़े हाथों लिया और कहा डीएम फौरन ज़िले रामपुर से धारा 144 हटाये।हम इसका विरोध करते हैं।डीएम बताये जिले में कौन सा माहौल खराब है कि यहां उन्होंने 144 लगाई है।आज़म खान यहीं नहीं रुके।उन्होंने आगे कहा कि हर ज़िले के डीएम को शराब खाने ध्वस्त कराने बंद कराने का काम होता है।लेकिन यहां पर तो डीएम शराब पीने में व्यस्त है।तो यहां के मंत्री कच्ची पीने में। अब तक जितने मुकद्दमे लगे हैं।उसमें एक ओर लग जायेगा।
डीएम पर लगाया आरोप शासन को भेजी गलत रिपोर्ट
वहीं आज़म खान ने कहा जब हम मनाव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन कर रहे।तो काशी में पानी छुड़वाया गया।उसमें हम बाल बाल बचे।वहीं डीएम ने गलत रिपोर्ट शासन को भेज दी।इसके खिलाफ आजम ने अदालत में जाने की धमकी दी।आज़म खान ने जिला अधिकारी को ललकारते हुए कहा मारो गोली, एनकाउंटर करा दो।
Published on:
26 Oct 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
