14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद से कट गया SP सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट? भड़के समर्थकों ने फूंका रुचि वीरा का पुतला

Moradabad News: मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट कटने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा (Ruchi Veera) को टिकट दिया गया है।

2 min read
Google source verification
sp-mp-dr-st-hasan-ticket-canceled-from-moradabad.jpg

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पर समाजवादी पार्टी में अभी भी टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। चर्चा है कि मुरादाबाद से मौजूदा सांसद डॉ एसटी हसन की जगह सपा ने आजम खान की करीबी पूर्व विधायक रुचि वीरा (Ruchi Veera) को टिकट दे दिया है। इसकी भनक लगते ही जिले में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंगलवार रात मुगलपुरा इलाके में सपाइयों ने पूर्व विधायक रुचि वीरा का पुतला फूंका। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहे लोग अखिलेश यादव और एसटी हसन जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।


डॉ एसटी हसन का टिकट कटने की चर्चा से नाराज समर्थकों ने उनके घर के बाहर रुचि वीरा का पुतला फूंका। आपको बता दें कि एसटी हसन ने मंगलवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। एक चर्चा यह भी है कि हसन को सपा रामपुर भेज सकती है और मुरादाबाद से रुचि वीरा को हसन की जगह टिकट दे सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद में रुचि वीरा ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। उन्‍होंने दावा किया है कि वह बुधवार को नामांकन करेंगी और उन्‍हें सपा का टिकट मिल गया गया है।


दूसरी ओर, एसटी हसन ने रुचि वीरा के दावे को अफवाह करार दिया है। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि रुचि वीरा का टिकट फाइनल हो गया है और उनसे बुधवार को नामांकन करने के लिए कहा गया है। मुरादाबाद से सपा की महिला नेता और पूर्व विधायक रुचि वीरा (Ruchi Veera) ने अपनी दावेदारी पेश की। कहा जा रहा है कि आजम खान की तरफ से सिफारिश करने पर सपा नेतृत्‍व ने रुचि वीरा के नाम पर सहमति दे दी। एसटी हसन का टिकट कट गया है पर सपा ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।