
UP Weather: यूपी के इन जिलों में हुई कोहरे के साथ सुबह की शुरूआत..
UP Weather News Today: यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। मौसम विभाग ने आज रात के मौसम की जानकारी देते हुआ बताया है कि इन जिलों में घने कोहरे की चादर छाएगी। इस दौरान शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, बताया गया है कि ठंड अभी ओर बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार से प्रदेश में पुरवाई चलने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। साथ ही पूर्वांचल व तराई के अलावा विभिन्न इलाकों में घने कोहरे की चादर छाएगी। मौसम विभाग की मानें तो मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
19 Dec 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
