scriptBig Breaking: यूपी के इस शहर में ताजिये में उतरा करंट, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलसे,सभी की हालत नाजुक | Tazia burn by high tension wire occasion of muhrram juloos | Patrika News
मुरादाबाद

Big Breaking: यूपी के इस शहर में ताजिये में उतरा करंट, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलसे,सभी की हालत नाजुक

मोहर्रम के जुलूस में ताजिए विद्युत लाइन टकराने से आग लग गई। जिसमें करीबन 15 नाबालिक बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए।

मुरादाबादSep 21, 2018 / 08:47 pm

jai prakash

moradabad

Big Breaking: यूपी के इस शहर में ताजिये में उतरा करंट, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलसे,सभी की हालत नाजुक

अमरोहा: आज शाम जनपद के थाना डिडौली क्षेत्र में असगरी पुर गांव में मोहर्रम के जुलूस में ताजिए विद्युत लाइन टकराने से आग लग गई। जिसमें करीबन 15 नाबालिक बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए। जिनको उपचार के लिए अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका हालचाल जानने के लिए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और सपा के पूर्व मंत्री महबूब अली हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

हैरतअंगेज: खेल खेल में किसान ने सांप निगला ,फिर जो हुआ तो मच गया हाहाकार

एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलसे

जिले में मोहर्रम के जुलूस के लिए जहा प्रशासन की तरफ से जुलूस वाले रास्तो में विधुत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी। जिससे कोई अनहोनी ना हो सके। लेकिन अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के असगरी पुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर रखकर ताजिये निकाले जा रहे थे। जैसे ही ताजिये गांव के बाहर की तरफ आया कि ताजिया विधुत लाइन से टकरा गया जिससे ताजिये में करेंट फ़ैल गया। ट्रेक्टर ट्राली में बैठे करीब एक दर्जन से ज्यादा बच्चे झुलस गए और ताजिये में आग लग गयी।

जेल ट्रान्सफर के नाम पर यूपी के इस शहर में हो गया करोड़ों का खेल, ऐसे खुला मामला

जल गया उपरी हिस्सा

ताजिये में आग लगते ही ऊपरी हिस्सा भर भरा कर जल गया और ऊपरी हिस्सा नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि ट्रेक्टर ट्राली में करेंट फेलने से आग नही लगी। आग लगने से झुलसे सभी बच्चो को गांव वालों की मदद से तुरंत अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी बच्चो की हालत गम्भीर बनी हुई है।

यूपी के इस शहर में हुआ भीषण हादसा,तीन की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल

शमी पहुंचे घायलों का हाल जानने

करेंट से झुलसे बच्चो का हाल चाल जानने के लिए भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी जिला अस्पताल पहुंचे। उसके बाद सपा के पूर्व मंत्री महबूब अली ने भी जिला अस्पताल पहुचकर सभी बच्चो का हाल चाल जाना साथी सीएमओ से उपचार की जानकारी भी ली।

ड्यूटी पर शराब पीते सिपाहियों का वीडियो वायरल, फिर एसएसपी ने लिया ये एक्शन

जांच के आदेश

उधर पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है। क्यूंकि विधुत आपूर्ति बंद होने के बाद भी कैसे लाइन चालू थी। ये बड़ी लापरवाही है। फिर जुलूस के साथ पुलिस या फिर स्थानीय वालंटियर क्यों नहीं थे जिन्होंने उंचाई को नहीं देखा और ताजिये लाइन से टकरा गए।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो