
amroha news
अमरोहा। जनपद के हसनपुर में आवारा सांड के हमले में तीन किसानों की मौत हो गई, जबकि छह ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सांड की वजह से चार गांवों में दहशत फैली हुई है। वहीं सूचना मिलने पर इलाके के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने पशु अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को जल्द सांड को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार देर शाम को ग्रामीणों व पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सांड को काबू किया।
गांव में घुसकर मचाया कोहराम
दरअसल, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दयावली खालसा निवासी 65 वर्षीय भगवत सोमवार सुबह करीब 8 बजे गांव के नजदीक खेत से हरा चारा लेने गए थे, तभी उन पर अचानक सांड ने हमला बोल दिया। इससे भगवत की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद खूनी सांड गांव में घुस गया अौर घर में बैठी 55 वर्षीय अनारो व 45 वर्षीय सेठ पर सीगों से वार कर दिया, जिससे अनारो की मौत हो गई। इस बीच जंगल जा रहे पड़ोसी गांव चक की मढ़ैया निवासी ब्रह़म भी सांड के हमले में बुरी तरह घायल हो गए। हमले में मटेना निवासी कलुआ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सांड ने अपनी बुआ के घर आए नौगांवा क्षेत्र के गांव मुराठ निवासी पप्पू और जंगल में पशु चरा रहे गागांचोली मिलक निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे पर भी हमला कर दिया। इसमें रामभरोसे की मौके पर मौत हो गई। जबकि सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
चारों ओर से घेरकर पकड़ा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने एसडीएम गंभीर सिंह को सांड को जल्द पकड़वाने के लिए कहा। उन्होंने डीएम व एसपी को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई की गुजारिश की। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने सांड को पकड़ने के लिए उसे चारों ओर से घेर लिया। शाम को काफी मशक्कत के बाद सांड काबू में आया। फिलहाल उसे पशुसाला ले जाया गया है।
Published on:
05 Sept 2017 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
