8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: यूपी के मौसम में दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा बदलाव, जानें IMD की भविष्यवाणी

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। प्रदेश से मानसून विदाई ले चुका है और ठंडक दस्तक देने के लिए तैयार है। फिलहाल रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है। दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
There may be a big change in the weather of UP Rains before Diwali

UP Rains: यूपी के मौसम में दिवाली से पहले आ सकता है बड़ा बदलाव।

UP Rains Update Today: उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है और ठंड के मौसम ने अपनी आहट की दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे अक्तूबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। हालांकि दिन की तुलना में रात के समय मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। रात के समय तापमान में धीरे-धीरे कमी आने के चलते हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगी है। आलम ये है कि अभी तक जो लोग एसी चलाकर काम चला रहे थे। वो अब पंखा चलाकर ही काम चला ले रहे हैं। दिन में धूप में निकलने से गर्मी हो रही है। प्रदेश में अभी कुछ दिन तक मौसम जस का तस बना रह सकता है।

प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। क्योंकि मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। जिसके कारण प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं है। इसी तरह करीब एक हफ्ते तक प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी हुई है।

प्रदेश में तापमान की बात करें तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, शाहजहांपुर और बरेली समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया है। नजीबाबाद में सबसे कम 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि मुजफ्फरनगर में 18.6 डिग्री, बरेली में 18.9 डिग्री, मेरठ में 19 डिग्री, शाहजहांपुर में 19.6 डिग्री और अलीगढ़ में 19.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग