
बारिश का कहर: मंडल में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक मकान ढहे
मुरादाबाद: पिछले तीन दिनों से जारी मानसूनी बारिश के कहर से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । मंडल में दो दर्जन से अधिक मकान बारिश की वजह से ढह गए जबकि अमरोहा में तीन लोगों की मौत हो गयी है। जबकि कई लोगों के घायल होने की सचूना भी है। प्रशासन ने सभी जिलों में अधिकारीयों को अलर्ट कर दिया है। जर्जर भवनों से लोगों को बाह्र्ण हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। क्यूंकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिन तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है।
इनकी हुई मौत
अमरोहा के बछरायूं में मकान गिरने से नीरज(30) उसकी सास कश्मीरी और डीडौली की जायदा की मौत हो गयी है। जबकि दो महिलायें गंभीर रूप से घायल हैं। उधर संभल में शनिवार रात तक 12 मकान ढहने की सूचना थी। रामपुर में बारिश से दो मुरादाबाद में एक,कुन्दरकी में बिलारी में तीन मकान ढह गए। यहां से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी प्रभावितों के यहां यहां टीम भेजकर नुकसान का जायजा लिया है ताकि उन्हें सरकारी मदद मिल सके। खुद कमिश्नर ने बारिश से हुए नुकसान का मंडल भर का रिकॉर्ड रविवार शाम तक मांगा है। इस रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा।
इतनी हो चुकी बारिश
उधर बीते चार दिनों में 211 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। जोकि बीते कई सालों में रिकॉर्ड है। गंगा और रामगंगा नदियों का जल स्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसलिए तटीय इलाके के ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक अभी बारिश थमनें के आसार नहीं है।
जलभराव से हालात खराब
यही नहीं महानगर में बारिश के चलते कई जगह तीन तीन फुट तक जलभराव हो गया है। ग्रामीण इलाकों में कई जगह सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुके हैं। प्रशासन ने लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। क्यूंकि सभी नदियां पूरे उफान पर हैं।
Published on:
29 Jul 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
