
मुरादाबाद: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आज मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व रामपुर से सपा सांसद आजम खां पर दर्ज हो रहे एक के बाद एक 80 मुकदमों के संबंध में कहा, कि योगी जी के नेतृत्व में एक योग्यतम सरकार, ईमानदार सरकार चल रही है। कानून अपने तरीके से काम कर रहा है। और जिन्होंने कानून के साथ खिलवाड़ किया है उन पर कानून लागू होगा। अशोक कटारिया एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने ये बात कही।
ये बोले बिजली पर
बिजली के बढ़े मूल्य पर अशोक कटारिया ने कहा कि आज तक उत्तर प्रदेश के इतिहास में 24 घंटे में किसान का ख़राब ट्रांसफार्मर आया है, तो सिर्फ़ योगी सरकार में आया है। किसान को सिर्फ फोन करना होता है, और 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लग जाता है। बिजली की जैसी व्यवस्था योगी सरकार ने दी है, ऐसी व्यवस्था हो नहीं सकती है। उत्तर प्रदेश में बिजली की जितनी सुचारू शानदार व्यवस्था निर्माण हुई है, किसानों के हित में जितना काम किया गया है। इतना काम कभी नहीं किया गया है।
Published on:
05 Sept 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
