24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: यूपी के इस शहर में दिन निकलते ही जेठानी-देवरानी की मौत

दोनों महिलायें दीवार के सहारे खड़ी होकर बातें कर रहीं थी। तभी अचानक उनके उपर दीवार आ गिरी।

2 min read
Google source verification
moradabad

Big Breaking: यूपी के इस शहर में दिन निकलते ही जेठानी-देवरानी की मौत

मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय हडकंप मच गया। जब यहां दो महिलाओं की मौत दीवार गिरने से हो गयी। दोनों महिलायें दीवार के सहारे खड़ी होकर बातें कर रहीं थी। तभी अचानक उनके उपर दीवार आ गिरी। घटना में एक नवजात बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक दो महिलाओं की सुबह सुबह मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीँ मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने जांच की बात कही है।

जानिए भुवनेश्वर कुमार के पिता बनने की सच्चार्इ, खुद इस स्टार गेंदबाज ने खोला राज!

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के शेखपुरा खास गांव में रहने वाले सुनील और सुखबीर सगे भाई है। दोनों के मकान एक दूसरे के सामने बने हुए है और मकानों के बीच में एक गली है। आज सुबह मंदिर से आने के बाद सुनील की पत्नी राखी अपनी बच्ची को लेकर गली में खड़ी थी इसी दौरान उसकी देवरानी बबिता भी घर से बाहर आ गयी और दोनों बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान ही सुनील के मकान की बाहर वाली दीवार दोनों महिलाओं के ऊपर गिर गयी। दीवार के मलबे में दबकर राखी और बबिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बच्ची चांदनी को गम्भीर चोट आई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

इंजीनियर की पत्नी के साथ युवकों ने किया गंदा काम तो घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई पीड़िता

बच्ची की हालत नाजुक

सुनील की घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने डाक्टरों से गंभीरता से इलाज के निर्देश दिए हैं।

हाथों से दिव्यांग हो चुके लोगों के लिए वरदान साबित होगा ये रोबोटिक आर्म

मदद का दिया आश्वासन

वहीँ उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बिलारी और एसडीएम बिलारी भी गांव गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं की मौत दिवार में गिरने के कारण ही हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।