12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GST औऱ मंदसौर घटना पर आजम खान ने बीजेपी पर साधा निशाना

देश में अघोषित अमरजेंसी-आजम खान

2 min read
Google source verification
azam

GST औऱ मंदसौर घटना पर आजम खान ने बीजेपी पर साधा निशाना

रामपुर। देश में जीएसटी लागू हुए एक साल पूरे हो चुके हैं। बीजेपी जहां इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है, वहीं विपक्ष इसे आर्थिक बर्बादी करार दे रहा है। सपा नेता आजम खां ने भी जीएसटी के एक साल होने पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने मंदसौर घटना पर भी दुख जताते हुए सरकार पर हमाला बोला और कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है।

ये भी पढ़ें: आज इन राशियों में बन रहे सफलता के योग, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

जीएसटी के एक साल पूरा होने पर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने कहा कि एक साल इकोनॉमिक बर्वादी हुई है, आर्थिक बर्बादी का एक साल पूरा हुआ है। जनता की सहनशीलता और बर्दाश को एक साल पूरा हुए है। इस दौरान आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि जो सड़क पर फावड़ा चला रहे हैं इन पर भी जीएसटी लागू होना चाहिए। इन्हें भी मशीन से अपना भाड़ा लेना चाहिए। इनका भी बैंक में एकाउंट होना चाहिए 100 रुपये रोज की पगार का, ताकि ये भी मोदी की जानकारी में रहे कि मजदूर ने भी कितना बचाया और कितना खाया और जो बचाया वो नीरव मोदी ले जाएं या फिर कोई नया नीरव मोदी पैदा हो और वो ले जाए।

ये भी पढ़ें: यहां कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश, डीएम ने भी राजकीय काम में बाधा डालने वाले को चेताया

वहीं मध्यप्रदेश में मासूम नाबालिग के साथ हुई रेप की वारदात पर कहा कि कुछ कहने के लिए शब्द तो है नहीं और कहेंगे तो पता नहीं क्या सजा पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश बहुत ही खतरनाक हालात से गुजर रहा है बिल्कुल अघोषित इमरजेंसी है। जहां मानवीय अधिकार बिकुल ख्त्म हो चुके हैं। आजम खान यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि यही वजह है कि जितने अपराधी हैं उनके हौसले बुलंद है। अपराधियों को मालूम है के वो अपने गाले में आमुख रंग का गमछा डाल लेंगे। डीएम और एसपी भी उनके पैर तलाशेंगे है।

ये भी पढ़ें: नालों के पानी का भी अब होगा इस्तेमल, विदेशी कंपनी करेगी देसी नालों की सफाई, इस शहर में शुरू हुआ काम


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग