11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में बम विस्फोट से दहशत फैलाने की कोशिश,आरोपी सीसीटीवी में कैद

नवीन नगर में आज दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब यहां दो अज्ञात युवकों ने बीच कालोनी के पार्क में हथगोले से विस्फोट कर दिया

2 min read
Google source verification
moradabad

इस शहर में बम विस्फोट से दहशत फैलाने की कोशिश,आरोपी सीसीटीवी में कैद

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवीन नगर में आज दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब यहां दो अज्ञात युवकों ने बीच कालोनी के पार्क में हथगोले से विस्फोट कर दिया। अचानक हुए धमाके से सारा मोहल्ला घर के बाहर आ गया। लेकिन तब तक दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कालोनी में लगे सीसीटीवी में दोनों युवक कैद हो गए हैं। जिसके आधार पर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

बुलाने पर भी नहीं आया मैनेजर तो बिल्डर ने मुर्गा बनाकर तीन घंटे तक की पिटाई

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी कैमरों की इन तस्वीरों को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। नवीननगर स्थित पार्क के गेट पर बिना नम्बर की बाइक से पहुंचे दो युवक बाइक से उतरें और फिर बड़ी आसानी से पार्क में दाखिल हो गए। पार्क में दाखिल होने के बाद एक युवक ने जेब में रख कर लाये हथगोले को दूसरे युवक को दिया और फिर उस हथगोले को लेकर दूसरा युवक पार्क के एक कोने की तरफ बढ़ने लगा। पार्क की दीवार से कुछ पहले रुक कर युवक ने पूरी ताकत के साथ हथगोला पार्क की दीवार पर फेंका जिससे तेज धमाका हुआ और धुएं का गुबार उठ गया। हथगोला फैंकने के बाद दोनों युवक आसानी से पार्क के गेट से बाहर निकले और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। मोहल्लें में धमाका होते ही कालोनी के लोग घरों से बाहर निकल गए और हमलावरों की तलाश करने लगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

इस शिक्षक ने किया ऐसा काम कि देश और दुनिया के लोग इन्हें कर रहे हैं सलाम

पुलिस जांच में जुटी

दिनदहाड़े पार्क में हथगोला फैंके जाने से पुलिस अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया और लोकल इंटलीजेंस की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है और फूटेज के आधार पर युवकों को तलाश किया जा रहा है।स्थानीय पार्षद अजय दिवाकर के मुताबिक धमाका होने से कालोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आये। पार्षद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवकों को उन्होंने पहली बार मोहल्लें में देखा है वहीं पुलिस के मुताबिक युवकों को तलाश किया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों से भी युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग