24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Superman बनी यूपी पुलिस,इस काम को जानकर आप भी करेंगे सलाम

महिला प्रसव पीड़ा हो रही थी। पुलिस कर्मियों ने दो महिलाओं को रोककर कर महिला का प्रसव कराया और उसके बाद दोनों को सकुशल जिला महिला अस्पताल पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
moradabad

Superman बनी यूपी पुलिस,इस काम को जानकर आप भी करेंगे सलाम

मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए गठित यूपी 100 अब अपराधियों पर कार्यवाही के साथ साथ इंसानियत के लिए नयी इबारत भी लिख रही है। जी हां कुछ ऐसी ही घटना शहर में देर रात हुई जब मुरादाबाद में पीआरवी 0236 को लखनऊ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक महिला डबल फाटक पुल के नीचे अपने बच्चे को मारने का प्रयास कर रही है। सूचना मिलने के साथ ही पीआरवी टीम महज पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच गयी। जहां एक महिला प्रसव पीड़ा हो रही थी। पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजर रहीं दो महिलाओं को रोककर कर महिला का प्रसव कराया और उसके बाद दोनों को सकुशल जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस के इस काम को जो भी सुन रहा है तारीफ कर रहा है।

मतगणना से पहले ही इस भाजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, बतार्इ ये वजह

सपा-रालोद प्रत्याशी का जीत को लेकर बड़ा दावा, बोले- इस कारण अब विजय पक्की

बच्चे को मारने की मिली थी सूचना

मूलरूप से बाराबंकी जिले की रहने वाली सोफिया ने संभल जनपद के मनोज नामक शख्स से शादी की थी। कल रात उसे अचानक प्रसव पीड़ा का दर्द उठा तो वो अस्पताल के लिए घर से निकली। डबल फाटक के नीचे उसे पीड़ा तेज हो गई। इतने में किसी राहगीर ने यूपी 100 पर सूचना दी की महिला एक बच्चे को मार रही है। जिस पर पीआरवी 0236 को मौके पर भेजा गया। जिसमें कमांडर रामकुमार शर्मा,सब कमांडर विपिन कुमार और चालक लोकेश शर्मा तैनाते थे। इन लोगों ने मौके की स्थिति की भांप वहां से गुजर रहीं दो महिलाओं को रोका और महिला का प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सपा की इस पूर्व विधायक को मिली जमानत, मुलायम सिंह की रैली में किया था यह काम

यूपी में मुस्लिम पशु व्यापारी की पुलिस के सामने हिन्दूवादी संगठन के उपद्रवियों ने बेरहमी से की पिटाई

पीआरवी टीम ने दिया सूझबूझ का परिचय

स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर यूपी 100 सही समय पर नहीं पहुंचती तो महिला और उसके बच्चे को खतरा हो सकता था। वहीँ पुलिस के आलाधिकारियों ने भी पीआरवी टीम को सूझबूझ और मानवता का परिचय देने के लिए बधाई दी है।

यूपी के इस शहर में पड़ रही इतनी गर्मी कि जिला अस्पताल में जारी हुआ अलर्ट

मेरठ में शुगर मिल के पास वेयरहाउस में लगी भीषण आग, दूसरे जिलों से मंगवानी पड़ी फायरब्रिगेड

पहले भी बचाई है जान

यहां बता दें कि अभी दो दिन पहले ही हजरत नगर गढ़ी में भी पीआरवी टीम ने आत्महत्या कर रही महिला को दरवाजा तोड़कर बचाया था। जबकि उससे पहले छजलैट थाना क्षेत्र में फांसी पर झूल रही गर्भवती महिला को बचाया था। अब इसके बाद कल रात पुलिस कर्मियों के इस नेक काम को लेकर हर को तारीफ़ कर रहा है।