12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के ये नेता अचानक सपा में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट

सपा के इस आयोजन के दौरान हुए शामिल, भाजपा के लिए कही एेसी बात

less than 1 minute read
Google source verification
news

भाजपा के ये नेता अचानक सपा में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट

सम्भल।जहां एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी हुर्इ है।वहीं वेस्ट यूपी से भाजपा को एक भारी झटका लगा है।इसकी वजह भाजपा के कर्इ नेताआें का अचानक ही इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होना है।अचानक इतनी संख्या में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गर्इ है।

यह भी पढ़ें-भार्इ ने बहन आैर उसके प्रेमी समेत प्यार की कहानी का किया एेसा अंत, जानकर सिहर उठेंगे आप

सपा आयोजन में विधायक ने मोदी से लेकर योगी के लिए ये बात

समाजवादी पार्टी के असमोली विधान सभा क्षेत्र का बूथ सम्मेलन कैला देवी पर आयोजित किया गया। इसमें विधायक पिंकी यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गई है। मंहगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस दौरान विधायक ने कहा था कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देती है। लेकिन जातीय भेदभाव के साथ ही कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान मंच पर मौजूद पूर्व मंत्री बिजेन्द्रपाल सिंह यादव ने भी केंद्र पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। इतना ही नहीं इन्होंने किसानों पर लाठियां बरसाई।

भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल

सपा के आयोजित बूथ पर सम्मेलन में भाजपा के नेता प्रेमशंकर यादव व उग्रपाल उर्फ अवधेश यादव अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हो गये। जिनमें भुवनेश यादव, राकेश कुमार, चेनमैन सिंह, नेकराम सिंह, दीनदयाल ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा सरकार में लोगों का शोषण हो रहा है। सपा ही ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने का कार्य करती है।