
यूपी पुलिस के ये अधिकारी अपने पुराने दिन याद कर हुए भावुक
मुरादाबाद: मुरादाबाद स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में दो दिवसीय पीपीएस अधिकारीयों की रीयूनियन आयोजित की जा रही है। जिसमें शनिवार को सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह भी भाग लेंगे। इस सेमीनार में अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले सभी अधिकारी बुलाये गए हैं। जिन्होंने अपने अब तक अनुभव साझा करने के साथ ही मौजूदा चुनौतियों पर भी चर्चा की। आज मुख्य अतिथि डीजी ट्रेनिंग गोपाल गुप्ता रहे।
इसे देखकर हो गए भावुक
उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार आयोजित इस सेमीनार में तीस साल बाद यहां ट्रेनिंग ले चुके अफसर बुलाये गए। जब अकादमी के अधिकारीयों ने एक एक कर ट्रेनिंग अकादमी का इतिहास और ट्रेनिंग के दौरान खींचे गए फोटो प्रेजेंट किये तो सभी अधिकारी अपने पुराने दिन देख कर भावुक हो गए। फोटो को देखकर सभी ने अपने अपने बैच के लोगों को पहचाना और उससे जुड़ी चीजें भी साझा की। इसके अलावा उन्होंने अपने अब तक के अनुभव भी साझा किये। कई अधिकारी सेमीनार भी नहीं भी पहुंचे।
कई सत्रों में बंटा सेमीनार
सेमीनार को कई सत्रों में बांटा गया जिसमें अलग लग विषयों के लोगों द्वारा अधिकारीयों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं। खासकर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर।
डीजीपी करेंगे लंच
इस सेमीनार में भाग लेने के लिए शनिवार को डीजीपी ओ पी सिंह भी मुरादाबाद पहुंच जायेंगे। यहां वे अधिकारीयों के साथ लंच भी लेंगे। सेमीनार के आयोजन का मकसद पुलिस अधिकारीयों से मिले फीडबैक के बाद पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार भी करना है।
डीजीपी कर सकते हैं ये काम
इसके अलावा डीजीपी शनिवार को पुलिस लाइन में नारी उत्थान केंद्र का उदघाटन भी करेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल का भी उदघाटन डीजीपी करेंगे। अभी तक जो स्थानीय पुलिस अधिकारीयों को जानकारी मिली है उसमें डीजीपी किसी थाने का भी निरिक्षण कर सकते हैं व कानून व्यवस्था को लेकर बैठक भी। जिसमें सभी अधिकारीयों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
29 Jun 2018 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
