
आईआईटी धनबाद में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे ने कर ली ख़ुदकुशी
मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे यहां परिजनों में हडकम्प मच गया। मृतक छात्र इस समय वहां मकैनिकल इंजीनियरिंग का शोध छात्र था। घटना गुरूवार रात की बताई जा रही थी। शुक्रवार को इंस्पेक्टर पिता उदय भान सिंह राठी को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है। इकलौते बेटे की इस तरह मौत से पूरे परिवार और नजदीकियों में कोहराम मच गया है।
शुक्रवार सुबह लगाई फांसी
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएचडी छात्र रंजन राठी शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आईआईटी-आईएसएम के जैसपर हॉस्टल के बी-ब्लॉक के रूम नंबर-449 में रहता था। पुलिस छात्र रंजन राठी के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन असल वजह का पता नहीं चल पाया है।
मां ने दोस्तों को फोन मिलाया था
परिजनों के मुताबिक रंजन राठी का रूम जैसपर हॉस्टल के बी ब्लॉक में चौथी मंजिल पर है। गुरुवार को उसका रूम पार्टनर रांची गया था। चर्चा है कि देर रात को उसके रूम पार्टनर के मोबाइल पर फोन करने के बाद बात नहीं होने पर पौने चार बजे रंजन की मां पूनम राठी ने उसके दूसरे दोस्तों को फोन कर बात कराने को कहा। दोस्त उसके कमरे के पास पहुंचे और आवाज दी। छात्रों के आवाज देने के बाद भी जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो सुरक्षा गार्ड को सूचना दी गई। सुरक्षा गार्ड ने सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर व अन्य को सूचना दी।
प्रबन्धन ने शुरू की जांच
आईआईटी निदेशक प्रो. राजीव शेखर, उपनिदेशक प्रो.जेके पटनायक, डीएसडब्ल्यू प्रो. एमके सिंह, वरीय सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर, सुरक्षा अधिकारी केके बनर्जी व अन्य अधिकारी व वरीय शिक्षक पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद शव को फंदे से उतारा गया। परिजनों को मामले की सूचना दी गई। प्रबंधन ने अपने स्तर से भी जांच शुरू कर दी है।
पिता यहां तैनात
रंजन राठी के पिता उदयभान सिंह राठी मुरादाबाद में ही तैनात हैं। रंजन ने बीटेक एमआईटी मुरादाबाद और एमटेक आईआईटी-आईएसएम धनबाद से की। उसके उसने वहीँ बाद 28 जुलाई को पीएचडी में नामांकन लिया था।
Published on:
22 Sept 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
