गिरादड़ा/पाली। पाली शहर के निकटवर्ती गिरादड़ा गांव के गोगाजी मंदिर परिसर के हॉल में बीती रात गांव के एक दिव्यांग युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह युवक का शव फंदे पर झूलता देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को बांगड़ मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार गिरादड़ा निवासी दीपाराम पुत्र नारायणलाल भील (38) दिव्यांग होने के कारण गोगाजी मंदिर में रहते हुए पूजा करता था। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले इसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। तब से दीपाराम परेशान चल रहा था। गुरुवार सुबह कुछ लोग मंदिर परिसर पहुंचे तो हॉल में लगे पंखे के हूक में फंदे पर दीपाराम का शव झूलता देख ग्रामीणों ने सदर पुलिस थाने को सूचना दी। इस दौरान मृतक युवक के परिजन भी मंदिर परिसर में पहुंच गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को नीचे उतारकर बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।