8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने क्यों तोडा ग्रामीण का दरवाजा,जानकर आप भी करेंगे यूपी पुलिस को सलाम

पर पीआरवी 273 तेजी से मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लटकी महिला को फंदे से उतारा।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: यूपी 100 सेवा ने आज जनपद में एक बार फिर पुलिस का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया। जी हां कुछ ऐसा ही मामला छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मल्लपुर खाइयां में सामने आया। यहां आज शाम एक गर्भवती महिला ने मामूली बात पर अपने आपको घर में बंद कर आत्महत्या के इरादे से फांसी का फंदा लगा लिया। जिसके बाद परिजनों समेत पूरे गांव में हडकंप मच गया। इतने में ही किसी ग्रामीण ने यूपी 100 पर लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर पीआरवी 273 तेजी से मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लटकी महिला को फंदे से उतारा। और ग्रामीणों व् परिजनों के मदद से इसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की इस तत्परता का कायल पूरा इलाका हो गया।

कैराना उपचुनाव: देखिये कैसे पड़ेंगे वोट और कैसे EVM से निकलेगी पर्ची, बता रहे हैं सहारनपुर डीएम

बड़ी खबर: मायावती के भांजे इस पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव मैदान में उतरे, सपा-बसपा की बड़ी धड़कनें

यूपी 100 की तेजी से बची महिला की जान

गांव निवासी संजय का अपनी गर्भवती पत्नी पिंकी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर पिंकी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे से लटक गयी। जब संजय ने खिड़की से झांका तो उसके होश उड़ गए। उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन पिंकी ने दरवाजा नहीं खोला। इतने में किसी ग्रामीण ने यूपी 100 पर फोन कर दिया। जिस पर चंद मिनटों में इलाके में गश्त कर रही पीआरवी 273 को लेकर कमांडर रामचन्द्र,सब कमांडर अशोक कुमार और पायलट सचिन सैनी पहुंच गए। पीआरवी टीम ने मौके की नजाकत को भांपते हुए देरी नहीं की और फ़ौरन दरवाजा तोड़ दिया। और फंदे पर लटकी पिंकी को उतारकर जल्दी से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मायावती के इस खास सिपाही ने कहा- 2019 चुनाव में एक-एक पल का हिसाब लिया जाएगा

इस लिए विद्युत विभाग ने डीएमआरसी के जीएम सहित चार पर कराया मुकदमा दर्ज

इस वजह से हुआ था झगड़ा

संजय के मुताबिक उसका एक साप पहले पिंकी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। वो मजदूरी से परिवार का गुजारा करता है। कुछ दिनों से उसके माता पिता की तबियत खराब रहने लगी थी। जिस कारण पिंकी नाराज चल रही थी। इसी को लेकर दोनों में आज सुबह झगड़ा भी हुआ था।

Mother's Day 2018: अपने जैसी जिन्दगी नहीं जीने देगी यह मां बच्चों को, इनके सपने सच करने में जुटी

देखें वीडियो भाजपा के मंत्री ने दी एसपी को धमकी

ग्रामीण दे रहे यूपी पुलिस को बधाई

ग्रामीणों की माने तो अगर पीआरवी टीम समय से नहीं पहुंचती तो पिंकी का बच पाना मुश्किल था। वहीँ खुद संजय भी यूपी 100 टीम का शुक्रिया बता रहा है। बोला अगर आज पुलिस टाइम से नहीं आती तो मेरा परिवार बर्बाद हो जाता।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग