30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain Alert: यूपी में 13 से 14 जुलाई को प्रचंड बारिश और वज्रपात का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

UP Rain Alert News: उत्तर प्रदेश में 13 और 14 जुलाई को मॉनसून का प्रचंड असर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
UP Rain Alert and thunderstorm in Uttar Pradesh from 13 to 14 July

UP Rain Alert: यूपी में 13 से 14 जुलाई को प्रचंड बारिश और वज्रपात का अलर्ट | AI Generated Image

UP Rain Alert News In Hindi: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में काले बादलों की दस्तक ने जहां मौसम को सुहावना बनाया है, वहीं कई जिलों के लिए यह आफत भी बन गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 और 14 जुलाई को राज्य के अनेक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है।

यहां हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद

वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और चंदौली जैसे जिलों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

लखनऊ समेत इन जिलों में रहेगी बादलों की गड़गड़ाहट

राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में 13 जुलाई को बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे सकती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में वज्रपात का खतरा ज्यादा

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 13-14 जुलाई के दौरान बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जैसे जिलों में वज्रपात की आशंका अधिक है।

जलभराव और बाढ़ की चेतावनी, सतर्क रहें

मौसम विभाग ने आगाह किया है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। यातायात बाधित हो सकता है और बिजली गिरने की घटनाएं जान-माल को नुकसान पहुंचा सकती हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

अगले 5 दिनों तक नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मॉनसून की टर्फ लाइन दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से गुजर रही है, जिससे पूरे राज्य में अच्छी बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।