
UPSC Result: अपने माता-पिता के साथ मोईन(बीच में)
UPSC Result: इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे मुरादाबाद के मोईन के परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशियां लेकर आए हैं। बस चालक के बेटे मोईन ने यूपीएससी में 296वीं रैंक हासिल की है। मोईन मुरादाबाद के जटपुरा के रहने वाले वली हसन के बेटे हैं। किसी तरह अपने 5 बच्चों को पाल रहे वली के लिए मोईन का रिजल्ट बहुत बड़ी खुशी लेकर आया है। उनके परिवार में पहली बार है जब किसी ने इतनी बड़ी परीक्षा पास की है।
चौथे प्रयास में पाई सफलता
मोइन के 3 भाई और एक बहन हैं। मां गृहिणी हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी पिता पर है। इस वजह से परिवार की आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं है। उनको तैयारी के दौरान आर्थिक परेशानी आई लेकिन उन्होंने इस सबसे पार पाते हुए एग्जाम क्लियर किया है। मोइन 2019 से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने चौथी कोशिश में सफलता पाई है।
दो सीनियर ने की मदद
मोईन ने बताया कि अतिया फाउंडेशन के साहिल खान और 2019 बैच के आईआरएएस आसिफ यूनुस ने उनकी बहुत मदद की। मोईन का कहना है कि साहिल और आसिफ की हौसलाअफजाई ने ही उनका मन कभी छोटा नहीं होने दिया।
मोईन से इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर उनको मुरादाबाद के डीएम के रूप में काम करने का मौका मिला तो वो क्या करेंगे। इस पर उन्होंने डाटा के साथ बिजली-पानी, गरीबी और किसानों की समस्याएं गिनाईं। मोईन का कहना है कि उनके जवाब से इंटरव्यूवर काफी संतुष्ट दिखे थे।
यह भी पढ़ें: पिता को मारी गई थी गोली, 5 साल के द्विज को लेकर भागी थी मां, आज वही द्विज UPSC पास कर बना गया IAS
Published on:
24 May 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
