12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 घंटे से इनकी पांच भैंसें तलाश रही है याेगी की पुलिस

सीसीटीवी फुटेज की मदद से भैंस चोरों को तलाश रही पुलिस

2 min read
Google source verification
buffalo

रामपुर।सपा सरकार के बाद योगी सरकार में रामपुर में भैंस चोरी का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार भैंस चोरी किसी नेता की नहीं बल्कि एक आम आदमी की हुर्इ है। यहीं कारण है कि 36 घंटे बाद भी पुलिस पीड़ित की पांच भैंसों को चोरी करने वालों का पता नहीं लगा सकी है। जबकि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मंत्री आजम खां की भैंस बरामद कर ली थी।अब पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से भैंस चोरों का पता लगाने में जुटी है।

यह भी देखें-योगी की पुलिस के हौसले बुलंद, नेता को मारी गोली

घर में शादी होने की वजह से थक हारकर सो गया था परिवार

भैंस चोरी की यह वारदात पहाड़ी गेट मौहल्ला समीप केमरी रोड़ से सटे फार्म हाउस की है। यहां सात सरदार भार्इ अपने परिवार के साथ रहते है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर में शादी थी। शादी की तैयारियों में सभी लोग व्यस्त थे। 18 फरवरी की रात को बेटे की शादी की रस्मों से फ्री होकर सब थक हारकर सो गये। इसबीच ही रात करीब दो बजे चोरों ने दीवार तोड़कर तबेले से पांच भैंस चोरी कर ली।परिवार को इसका पता अगले दिन सुबह लगा। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=ggZs179WHUo

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुर्इ वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसआई सिविल लाइन ब्रजेश कुमार पहुंचे ने मौका मुआयना करने के साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की है। यह सीसीटीवी फुटेज तबेले के किनारे लगी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुर्इ। जिसमें तीन से चार बदमाश भैंसों को चोरी कर डीसीएम में चढ़ाते दिखार्इ दे रहे है। वहीं सीओ सिटी ने भैंसों की बरामदगी के लिए टीमें बनाई है। पुलिस टीम भैंसों को चोरी करने वालाें का पता लगाने में जुटी है।