10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण को किया आग के हवाले,वजह कर देगी आपको हैरान

दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पेट्रोल छिडककर आग के हवाले कर दिया।

2 min read
Google source verification
moradabad

ग्रामीण को किया आग के हवाले,वजह कर देगी आपको हैरान

मुरादाबाद : जनपद के थाना भगतपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पेट्रोल छिडककर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तकरीबन अस्सी फीसदी व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जबकि घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीँ जब सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव को मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

युवक की सीएनजी भरकर हत्या करने वाले नहीं पकड़े जाने पर भाजपा सांसद आैर विधायकों का एेसे हो रहा विरोध

पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक सकटपुरा गांव मे पुरानी रजिश के चलते दो दबंगों फैसल व अरूण ने पड़ोस के सूरज पर बीती दो जून को पैट्रोल छिडक कर मोमवत्ती से आग लगा दी और वहां फरार हो गये। उसकी चीख पुकार पर परिजनो व पडोसियो ने आग बुझायी जिसमें सुरज पाल बुरी तरह झुलस गया। पीडित के भाई सुरजभान ने 100 न० डायल कर पुलिस बुला ली। डायल 100 पुलिस को सूचना मिलते ही घटना पर पहुच पुलिस ने पीडित सुरजपाल को देखा वह भी चकित रह गए। क्यूंकि पीडित 80 प्रतिशत जल गया था।

निपाह वायरस की दहशत इस जिले में अस्पतालों को जारी हुआ अलर्ट, एेसे हुर्इ थी वायरस की पहचान

दो जून की है घटना

यह घटना 2 जून दिन शनिवार की रात्री आठ बजे की है। पीडित की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। घटना के पीछे दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना के 6 दिन वाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही कीI उलटे पुलिस फैसले का दवाव वनाने मे जुट गयी है।

मां ने बेच दी 7 साल की मासूम बेटी तो पंचायत ने सुनाया हिला देने वाला फरमान

दबंगों को मिल रहा इनका साथ

पीडित सूरज पाल व उसकी पत्नी का आरोप है कि गांव ही राजनैतिक दल जो वह दबंगों का साथ बरावर दे रहे हैं। धमकी भी बहुत आ रही है या तो फैसला कर तो वरना थाने में हम मुकदमा नही लिखने देगे। पीडित का परिवार व पत्नी आर्थिक तंगी के चलते वह अपने पति का उपचार कराने असमर्थ है जोकि बार बार अधिकारियो के चक्कर काट रही है फिर भी रिर्पोट दर्ज नही करा सकी है।

इस र्इद पर पारंपरिक कपड़े नहीं, इनको लेकर बढ़ गया क्रेज

अधिकारी बोले होगी कार्यवाही

उधर सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग