
UP Weather: 30 जनवरी से बदलेगा यूपी का मौसम..
UP Weather Update Today: यूपी के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी धूप कभी कोहरा तो कभी बारिश हो रही है। मौसम के ये अलग-अलग रंग उत्तर प्रदेश के लोगों को अलग-अलग मौसम का एहसास करवा रहे हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 30 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
26 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहा। रविवार को मुरादाबाद समेत कई जिलों में दोपहर में अच्छी धूप निकली जिससे मुरादाबाद सहित अधिकांश जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है। हालांकि, देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ अलग ही रहा है। कहीं कोहरा की मार पड़ी, तो कहीं बारिश ने परेशान किया। रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।
Published on:
26 Jan 2025 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
