
UP Weather: यूपी में तेज बारिश के साथ फिर बदलेगा मौसम।
UP Weather Tomorrow: यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक से दो दिनों में मॉनसून अपनी दिशा बदलना शुरू कर देगा। इसी क्रम में मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 21 सितंबर यानी शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
हालांकि इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। उन्होंने बताया कि कल ललितपुर, झांसी, महोबा, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी में छुटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही चंदौली, प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, अमरोहा, इटावा, मैनपुरी, संभल, फिरोजाबाद, आगरा और सोनभद्र में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 ℃ के ऊपर है। आगरा ताज और झांसी में अधिकतम तापमान 28℃ रिकार्ड किया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ में 29.6℃ और इटावा में 28.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं गोरखपुर में 36.3℃, वाराणसी बीएचयू में 36.8℃, बलिया में 36.5℃, बस्ती में 38.℃, गाजीपुर में 35℃ और प्रयागराज में 34℃ अधिकतम तापमान रहा है। इसके अलावा अलीगढ़ में 20.8℃, आगरा ताज में 22℃, मेरठ में 21.5℃, नजीबाबाद में 21.5℃, गोरखपुर में 22.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
20 Sept 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
