
UP weather news Today Live: रात को ओस की बूंदों से हल्की ठंड का अहसास होगा। राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, जौनपुर और पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा। सुबह से ही आसमान में सूर्य तेज धूप निकल आई है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के इलाकों का मौसम एक जैसा रहने का अनुमान है।
जानें कब पड़ेगी सर्दी
यूपी में पिछले चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान वाराणसी में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान बरेली में रहा, जो करीब 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ सकती है।
इन जिलों में खराब हुई हवा
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे-वैसे हवा की गुणवत्ता पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। खासतौर से दिल्ली से सटे यूपी के जनपदों नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की आबो हवा खराब हो रही है। गाजियाबाद के लोनी में तो लगातार हवा में एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा बना हुआ है, जो बेहद खराब हवा की श्रेणी में आता है। आने वाले समय में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी हवा और प्रदूषित होने की संभावना है।
तापमान
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
Published on:
29 Oct 2023 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
