29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी? पछुआ हवाओं ने तापमान में की गिरावट, जानिए मौसम अपडेट

UP Weather Update: यूपी में बारिश लगभग खत्म होने को है। अब ठंड का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिए हैं कि जल्दी ही ठंड का मौसम शुरू हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
When will winter start in UP and knoe more about UP Weather

UP Weather: यूपी में कब से शुरू होगी सर्दी?

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के विदा होते ही, प्रदेश में बारिश रुक गई है, जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। दिनभर धूप के साथ-साथ रात में तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड का अहसास भी हो रहा है। अब गर्मी का जोर कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।

यूपी में आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ठंड का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी दोपहर के वक्त तेज धूप निकलने से दिन में गर्मी बनी रह रही है। रात के समय मौसम बदल जा रहा है। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम जस का तस बना रहने की उम्मीद जताई गई है।

बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, ठंडक धीरे-धीरे बढ़ रही है। हालांकि अभी प्रदेश में कोई खास ठंडक नहीं हो रही है। लेकिन पिछले दिनों की तुलना में बहुत हद तक सुबह तड़के और रात के मौसम में तब्दीली देखने को मिली है। तराई और ग्रामीण क्षेत्र में अब एसी, कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है। अगले दो दिनों के दौरान बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।

Story Loader