29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: माता-पिता की पत्नी नहीं करती थी देखभाल, इसलिए पति ने कर डाला ये हाल

पति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पत्नी की ह्त्या का षड्यंत्र रचा और पुलिस व् परिजनों को गुमराह करता रहा।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दुल्लाहपुर अमानतवाद में एक सनसनीखेज मामला आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी कि पत्नी उसके माता-पिता की सही से देखभाल नहीं करती थी। आरोपी पति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पत्नी की ह्त्या का षड्यंत्र रचा और पुलिस व् परिजनों को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस को उस पर शक हुआ जिसके बाद उससे हुई सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया। जिसके बाद सभी ने दांतों तले उंगलियाँ दबा लीं।

यह भी पढ़ें पड़ोसी को कार देने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

यह भी पढ़ें योगी की पुलिस ने फिर एनकाउंटर के बाद कब्जे में लिया 25 हजारी

जानकरी के मुताबिक ओमकेश ठाकुरद्वारा के दुल्हेपुर अमानताबाद का रहने वाला है। उसकी शादी बिजनौर निवासी रीनादेवी उर्फ रानी से 17 वर्ष पूर्व हुई थी। दो बच्चे मंजीत और मनू हैं, दोनों जुड़वा हैं। ओमकेश के पिता रामपाल सिंह शिक्षक थे। वह सेवानिवृत हो चुके हैं। वह कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं। डाक्टरों ने उन्हें बिना मिर्च मसाले का भोजन करने की सलाह दी है। ओमकेश ने पत्नी रानी से सादा खाना बनाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। परेशान होकर ओमकेश के माता-पिता घर छोड़कर दूसरे मकान में अकेले रहने लगे। यह बात ओमकेश को नागवार गुजरी। उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई। ससुराल बिजनौर में रहने वाले दोस्त सुनील उर्फ काकू से तीस हजार रुपए में सौदा किया। योजना के मुताबिक सुनील उर्फ काकू ठाकुरद्वारा आ गया। वह बिजनौर से साथ में नींद की गोलियां लेकर आया था। रात में चाय में देवी उर्फ रानी को गोलियां दे दीं। इसके बाद रात में आराम से गला घोंटकर हत्या कर दी। खुद बेहोशी का नाटक करके अस्पताल में भर्ती हो गया।

यह भी पढ़ें यूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

यह भी पढ़ें यह है लेडी डॉन, नाम से ही कांपते हैं इलाके के लोग

जानकारी पाकर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने गांव के सुनील उर्फ काकू पर शक जताया। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने पूरी घटना क़ुबूल कर ली। एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या का षड्यंत्र रचा था। जो जांच में साबित हुआ है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि पति और उसका साथी पुलिस गिरफ्त में हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग