30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue News: 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि के साथ मुरादाबाद में मरीजों की संख्या पहुंची 115 पार

Moradabad News: मुरादाबाद में लोगों को डेंगू का डंक लग रहा है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 9 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 115 हो गई है। नए मरीजों में तीन साल का मासूम भी शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dengue News: 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि के साथ मुरादाबाद में मरीजों की संख्या पहुंची 115 पार

Dengue News: 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि के साथ मुरादाबाद में मरीजों की संख्या पहुंची 115 पार

Dengue News Today: सितंबर में हर दिन डेंगू के नए मामले मिल रहे हैं। जिले में डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं। इनमें शहर के जिला अस्पताल परिसर का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर, 38 वर्षीया महिला, तीन साल का मासूम, 11 साल का किशोर शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र के छजलैट का पांच वर्षीय मासूम, कुंदरकी डींगरपुर की 47 वर्षीया महिला, अगवानपुर की 50 वर्षीया महिला भी शामिल है।

डेंगू रोगियों में अधिकांश का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है, जो रिपोर्ट आई है, इसमें तीन ने जिला अस्पताल की पैथॉलाजी और छह लोगों ने निजी लैब में जांच कराई थी। उधर, जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही।

फिजिशियन और बालरोग विशेषज्ञ की ओपीडी में आने वाले अधिकांश बुखार पीड़ित थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि नौ नए डेंगू के मरीज मिले हैं। प्रभावित जगहों पर नगर निगम, नगर पंचायत के माध्यम से फागिंग, जिला मलेरिया अधिकारी को एंटी लार्वा का छिड़काव और लोगों को डेंगू के प्रति जागरुक करने के लिए कहा गया है।

जानें डेंगू के लक्षण
उल्टी का अहसास डेंगू बुखार के लक्षणों में से एक है।
सिरदर्द डेंगू के सामान्य लक्षणों में से एक है।
बुखार डेंगू बुखार के सामान्य लक्षणों में से एक है।
आंखों में दर्द डेंगू के सामान्य लक्षणों में से एक है।
मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों का दर्द डेंगू बुखार के एक लक्षण हैं।
चकत्ते।
डेंगू बुखार में कमजोरी और चक्कर आना होता है।
हड्डियों और मांसपेशियों में अत्यधिक दर्द के कारण कम हलचल।

Story Loader