
नाबालिग लड़की के किडनैपिंग मामले में भाजपा की महिला पदाधिकारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Moradabad News: आपको बता दें कि संभल जिले के थाना चन्दौसी इलाके के आवास विकास मयूर विहार निवासी मिनाक्षी सागर एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र पढ़ाती हैं। मिनाक्षी सागर संभल में भाजपा की जिला मंत्री भी हैं। रविवार को मुरादाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने दोपहर के समय चन्दौसी पहुंची। पुलिस टीम ने मिनाक्षी सागर के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
SHO कोतवाली मनीष सक्सेना ने बताया कि मिनाक्षी सागर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मिनाक्षी सागर का भाई 2006 में कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती को बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया था। उस मामले में युवती के परिजनों ने मिनाक्षी सागर को भी आरोपी बनाया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने ही मिनाक्षी सागर के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिए थे। रविवार को जब पुलिस चंदौसी पहुंची तो मिनाक्षी सागर घर पर ही थीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
किशोरी के अपहरण मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की बात कही है। पदाधिकारी का कहना कि इससे पार्टी की छवि पर असर पड़ेगा। उनके खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही है।
Published on:
27 Sept 2023 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
