
Moradabad Crime News: युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। युवक दूध की डेयरी पर काम करता था। इसी बीच महिला से उसकी पहचान हुई थी।
प्रेम जाल में फंसा कर करती है ब्लैकमेल
मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव चक कौहनकू में छत्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा शिवम डिडौली कोतवाली क्षेत्र के हरियाणा गांव स्थित अमूल दूध डेयरी पर काम करता था। इस बीच गांव की ही रहने वाली पूजा ने शिवम को प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि पूजा लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलती हैं।
5 लाख की रखी डिमांड
पूजा ने शिवम को किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया और उसकी अश्लील वीडियो-फोटो बना लिए। बाद में व्हाट्सएप पर भेज कर बदनाम करने का डर दिखा कर रुपये वसूलती रही। शिवम ने ये बात अपने परिजनों को बताई। काफी समझाने के बाद भी पूजा शिवम को ब्लैकमेल करती रही और अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इसके बाद पूजा पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगी।
पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम
रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। जिसके बाद शिवम मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। 31 अगस्त 2023 की दोपहर शिवम दूध की डेयरी पर था। तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। डेयरी पर काम करने वाले कर्मचारियों ने घटना की जानकारी शिवम के परिजनों को दी। बाद में उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला के खिलाफ केस दर्ज
एक सितंबर की दोपहर शिवम की मौत हो गई। घटना के तीन महीने बाद मृतक शिवम के पिता छत्रपाल सिंह ने पूजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर डिडौली कोतवाली में तहरीर दी। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
13 Nov 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
