12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: कार में युवती से छेड़छाड़, आरोपी चालक पर केस दर्ज, SSP से गुहार के बाद हुई कार्रवाई

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में कार चालक ने युवती से छेड़छाड़ की। पहले पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया, लेकिन पीड़िता की एसएसपी से शिकायत के बाद अब उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman molested in car Moradabad

Moradabad: कार में युवती से छेड़छाड़..

Woman molested in car Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ कार में छेड़छाड़ और अश्लीलता का मामला सामने आया है। आरोप एक कार चालक पर लगा है, जिसे पहले पुलिस ने पकड़कर छोड़ा, लेकिन बाद में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

घटना 29 मई की रात की है। पीड़िता ने बताया कि उसने रामपुर से मुरादाबाद के लिए कार बुक की थी। रास्ते में मझोला क्षेत्र के चैतिया फार्म हाउस के पास उसने गाड़ी रुकवाई, जहां उसकी दो बहनें स्कूटी लेने चली गईं और वह गाड़ी में अकेली रह गई। इसी दौरान चालक नाजिम ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग और उसकी बहनें मौके पर पहुंच गईं।

स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर काशीरामनगर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के अनुसार पुलिस ने आरोपी से कुछ पूछताछ की और फिर करीब चार घंटे बाद उसे कार समेत छोड़ दिया। साथ ही, पीड़िता से कहा गया कि अगली सुबह 10 बजे आकर बात करें।

अगले दिन जब युवती चौकी पहुंची तो आरोपी और वाहन दोनों वहां नहीं थे। इसके बाद उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी। एसएसपी के निर्देश पर मझोला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक नाजिम के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।