14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कमरे से चीखता भागा युवक,पड़ोसियों ने देखा तो उड़ गए होश

प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली।

3 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज उस समय हडकंप मच गया। जब प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। मृतका का अपने फौजी पति से तलाक हो चुका था और अपने छह साल के बच्चे के साथ किराये पर रह रही थी। उसका बच्चा स्कूल गया था तब ये घटना हुई है। वहीँ पड़ोसियों की माने तो घर से एक युवक बाहर भागते हुए आया और कहा की महिला ने फांसी लगा ली है। लेकिन एम्बुलेंस बुलाने के बहाने वो वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

योगी की पुलिस को बड़ा झटका, फर्जी मुठभेड़ करने वालों को चुकानी पड़ेगी अब ये बड़ी कीमत

भाजपा के सामूहिक उपवास में सांसद ही दो घंटा देर से पहुंचे

रामगंगा विहार मौहल्ले में किराए के कमरे में रह रही किरण नाम की महिला का शव आज उसके कमरे के दरवाजे से लटकता हुआ मिला। मूल: रूप से बदायूं जनपद की रहने वाली किरण का अपने पति से विवाद चल रहा था। जिसके बाद किरण अपने छह साल के बच्चे को साथ लेकर मुरादाबाद में रहने लगी। एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करने वाली किरण का बेटा स्थानीय स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। आज सुबह बेटे को स्कूल भेजने के बाद किरण अपने कमरे में थी। बेटे के स्कूल जाने के बाद किरण के कमरे में एक युवक आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ देर बाद कमरे में मौजूद युवक चीखते हुए कमरे से निकला। युवक ने पड़ोसियों को बताया कि किरण ने आत्महत्या कर ली है, और वह ऐम्बुलेंस लेने जा रहा है। उसके बाद युवक वापस लौट कर नहीं आया।

इसके बाद पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो कमरे के गेट पर ही किरण का शव उसके दुपट्टे से लटका हुआ था। शव लटकने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एनएसजी में कार्यरत एस. एस. डागर के मकान में रह रही किरण की मौत को लेकर पुलिस सवालों में उलझी है। किरण का शव गेट पर लटकता मिला लेकिन उसका आधा से ज्यादा शरीर जमीन पर था। ऐसे में पुलिस के सामने सवाल यह है कि अगर किरण ने आत्महत्या की तो उसका शरीर जमीन पर कैसे पहुंचा और यदि किरण की हत्या कर उसके शरीर को दुपट्टे से लटकाया गया तो हत्या किसने और क्यों की? पुलिस रेड टी- शर्ट पहने उस युवक को भी तलाश कर रही है जो किरण के कमरे में मौजूद था और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर सत्तू की जगह बच्चों को मिलेगा यह, कार्यकत्री भी होंगी हार्इटेक

सुबह देर से उठी पत्नी तो पति ने उठाया ये कदम, देखें वीडियो

किरण की मौत की सूचना उसके मायके वालों को दे दी गयी है। दोपहर बाद मायके वालों के मुरादाबाद पहुंचने की संभावना है। वही किरण के बेटे का भी स्कूल से लौटने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने पड़ोसियों से किरण के घर आने जाने वालों की भी जानकारी जुटाई है साथ ही उसके दोस्तों से भी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। किरण का पति सेना में कार्यरत बताया जा रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि किरण मौहल्ले में किसी से बात नहीं करती थी और उसके घर उसके मिलने जुलने वाले लोग अक्सर आया करते थे।

इस मामले में एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही जो भी परिजन जानकारी देंगे या शिकायत दर्ज करवाएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।