10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुरैना में बिना रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस संचालित हॉस्पिटल से गर्भपात का सामान जब्त

जीएनएम पत्नी के साथ पति चला रहा था अवैध क्लीनिक, आगरा से पोर्टेबल मशीन लाकर डॉक्टर करती थी अल्ट्रासाउंड, कैलारस कस्बे का मामला, हॉस्पिटल सील्ड, पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज

2 min read
Google source verification

मुरैना. अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात से जुड़े मामले में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई की। कैलारस कस्बे की पहाडगढ़़ रोड पर संचालित सिसोदिया मिनी हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई कर टीम ने यहां से अल्ट्रासाउंड व गर्भपात करने वाली सामग्री जब्त की है। गंभीर बात यह है कि दोनों पति-पत्नी एक महीने पहले ही आगरा से मुरैना आए और उन्होंने कैलारस में बिना रजिस्ट्रेशन, मेडिकल डिग्री के मरीजों को भर्ती कर इलाज करना भी शुरू कर दिया। इस मामले में हॉस्पिटल को सील्ड कर दंपति के विरुद्ध कैलारस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कैलारस में अवैध रूप से संचालित सिसोदिया मिनी हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग परीक्षण कर गर्भपात करने की गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर जिला मुख्यालय से पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉ. आनंद बंसल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र कुशवाह, कैलारस बीएमओ डॉ. शोभाराम मिश्रा ने पहाडगढ़ रोड पर संचालित सिसोदिया मिनी हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान 5 बेड के मिनी हॉस्पिटल में 3 मरीज भर्ती पाए गए। हॉस्पिटल संचालित कर रहा जितेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह सिसोदिया व उसकी पत्नी पारुल उर्फ पायल के पास न तो हॉस्पिटल का पंजीयन, लाइसेंस था न कोई मेडिकल की डिग्री।

अल्ट्रासाउंड मशीन कर दी गायब, जांच रिपोर्ट, गर्भपात करने का सामान मिला

आरोपी पति-पत्नी अपने यहां एसएम अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन भी कर रहे थे। लेकिन जांच टीम के पहुंचने से पहले ही वहां से अल्ट्रासाउंड मशीन गायब कर दी। लेकिन वहां एसएम अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से जांच रिपोर्ट, प्रसव टेबल, टेबल के नीचे रखे टब में ब्लड-कॉटन, अल्ट्रासाउंड में उपयोग की जाने वाली 7 नग जेली, मिनी पोर्टेबल प्रिंटर, प्रिंटर पेपर, गर्भपात में प्रयोग होने वाली मीजोप्रास्टोल टेबलेट के 2 पत्ते, गर्भपात व सर्जरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी मिले। जांच टीम ने सभी दस्तावेज व सामग्री जब्त कर हॉस्पिटल को सील्ड कर दिया है।

पत्नी ने किया है जीएनएम कोर्स, पति अल्ट्रासाउंड सेंटर पर करता था नौकरी

जांच टीम के छापे में सामने आया कि अवैध नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड और गर्भपात जैसी गतिविधियों में संलिप्त सिसोदिया मिनी हॉस्पिटल का संचालक जितेंद्र सिंह सिसोदिया आगरा में किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नौकरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पायल सिसोदिया ने जीएनएम का कोर्स कर रखा है। दोनों एक महीने पहले ही आगरा से कैलारस आकर भ्रूण लिंग परीक्षण व गर्भपात का काम कर रहे थे।

आगरा की डॉक्टर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच करने आती थी कैलारस

जांच टीम के सामने यह बात भी सामने आई है कि पति-पत्नी जिस अवैध हॉस्पिटल का संचालन कर रहे थे, उसमें आगरा की एक लेडी डॉक्टर्स अपने साथ पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर आती थी और अवैध रूप से भ्रूण की लिंग जांच करती थी। इसके बाद यहां गर्भपात किया जाता था।

पति को गिरफ्तार किया, पत्नी प्रेग्नेंट

फर्जी हॉस्पिटल संचालन के मामले में मुरैना से आई जांच टीम ने आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। पति को हमने गिरफ्तार कर लिया है, पत्नी अभी प्रेग्नेंट है।

उमेश मिश्रा, एसडीओपी कैलारस

अस्पताल को सील्ड कर दिया है

अवैध अल्ट्रासाउंड जांच और भ्र्रूण लिंग परीक्षण की आशंका से जुड़े अस्पताल को सील्ड कर दिया गया है। वहां से भ्रूण लिंग परीक्षण व गर्भपात से संबंधित सामग्री मिली है। आगरा की किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधा बंसल का बोर्ड लगा मिला है। उनके बारे में भी सीएमएचओ आगरा को पत्र लिखकर इन लेडी डॉक्टर्स के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे।

डॉ. पद़्मेश उपाध्याय, सीएमएचओ मुरैना