
MP Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने के दौरान चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। इधर, दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आ रही है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह गोलीकांड अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव में तब हुआ। जब एक पक्ष के लोग सरकारी जमीन को जोतने पहुंते थे। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। जिसके बाद नौबत बंदूकों तक पहुंच गई और देखते ही देखते फायरिंग शुरु हो गई।
इस घटना में गोली लगने से चाचा अमरीश और भतीजे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों शवों को पीएम के लिए ट्रैक्टर से अंबाह लाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के श्मामबाबू शर्मा के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अंबाह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी है। गांव को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल तीनों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
एसडीओपी रवि भदौरिया का पूरे मामले पर कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से पहले कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई थी। जैसे ही आज एक पक्ष सरकारी जमीन को जोतने के लिए गया। वैसे ही दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
11 Jul 2024 04:43 pm
Published on:
11 Jul 2024 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
