
मुरैना में हाइवे पर पलटी बस, दो मरे, डेढ़ दर्जन यात्री घायल
मुरैना. नेशनल हाइवे क्रमांक ५५२ पर जौरा- कैलारस के बीच सिकरौदा पुल के पास खाई में गिरकर यात्री बस पलट गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए हंै। यह हादसा उस समय हुआ जब बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी। घटना रविवार की रात नौ बजे की है। खाई में पड़ी बस को क्रेन मशीन से निकालने का प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दतिया से सबलगढ़ के बीच चलने वाली जयभारत ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक- एमपी06-पी-0590 रविवार की शाम को मुरैना से सबलगढ़ जाने के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों से भरी बस जौरा में सवारियां उतारने के बाद रात करीब 8.45 बजे कैलारस के लिए रवाना हुई। इसी दौरान जब यात्री बस एनएच-552 हाईवे पर सिकरौदा नदी के पुल को पार कर कैलारस की ओर जा रही थी, तभी चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंगाविशन कुशवाह (53) निवासी सबलगढ़, शाहिद खान (२3) निवासी पिपरौआ, कल्पना (०5) निवासी रूअर, बदले आलम (४०) निवासी सबलगढ़ और मोनू (२६) निवासी कैलारस सहित डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए है। जिनमें से बदले आलम और मोनू को गंभीर हालत में मुरैना रैफर किया गया है। सूचना मिलने के तुरंत बाद एसडीओपी जौरा ऋतु कैबरे एसडीएम अरविंद माहौर मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा घायलों को जौरा अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया।
क्रेन से निकाली जा रही बस
खाई में पलटी यात्री बस को क्रेन के जरिए ऊपर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। खाई गहरी होने के कारण मशीन चालक को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बस पलटते ही मच गई चीख पुकार
सिकरौदा पुल के पास जैसे बस खाई में पलटी तो उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से निकलने वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना की। उसके बाद भी जौरा थाना प्रभारी काफी विलंब से मौके पर पहुंचे।
Published on:
18 Jun 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
