28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी व भतीजा पॉजीटिव, ग्वालियर में होगी क्रॉस जांच

- ९४ साल की वृद्धा ने दी कोरोना को मात, जिला अस्पताल से घर पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification
व्यवसायी व भतीजा पॉजीटिव, ग्वालियर में होगी क्रॉस जांच

व्यवसायी व भतीजा पॉजीटिव, ग्वालियर में होगी क्रॉस जांच


मुरैना. तेल व्यवसायी व उसका भतीजा की जांच जिला अस्पताल की टू नेट मशीन से पॉजीटिव आयी है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है। उनका सेंपल क्रॉस जाचं के लिए मंगलवार को ग्वालियर भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। क्योंकि टू नेट मशीन की कुछ जांच पॉजीटिव आने पर ग्वालियर में निगेटिव आ चुकी हैं। वहीं जीआरएमसी से ९२ लोगों की जांच रिपोर्ट प्र्राप्त हुई, सभी निगेटिव हैं। जिला अस्पताल से सोमवार को आठ मरीजों की छुट्टी की गई है, उसमें ९४ साल की वृद्ध महिला भी शामिल हैं। उसने कोरोना का मात दे दी है।
शहर की जीन में निवासरत तेल व्यवसायी व उसके भतीजे को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। इसलिए सोमवार को जिला अस्पताल में टू नेट मशीन से जांच करवाई। दोनों पॉजीटिव पाए गए हैं। अस्पताल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और दोनों को अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कर लिया है। अब इनका सेंपल क्रॉस जांच के लिए ग्वालियर जाएगा। वहां से स्थिति स्पष्ट होगी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से ठीक होने पर आठ को घर भेज दिया है। इसमें व्यवसायी की ९४ साल की मां और एक एसएएफ का आरक्षक भी शामिल हैं। दो छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। अब २६ मरीज कोरोना पॉजीटिव के उपचाररत हैं।
जुआ के फड़ पर दविश, ४६ हजार जब्त
बागचीनी थाना क्षेत्र के चचिया गंाव में एसडीओपी जौरा सुजीत भदौरिया ने पुलिस फोर्स के साथ दविश दी। वहां जुआ के फड़ से आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ४६ हजार रुपए, चार मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Story Loader