चौथी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को परीक्षा देने से रोका..रोते हुए घर पहुंचा बच्चा परिजन को बताया..
मुरैना. मुरैना जिले में निजी स्कूल में फीस के नाम पर बच्चे को परीक्षा से बाहर निकालने का एक और मामला सामने आया है। इस मामल में अब बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित बाल कल्याण समिति को शिकायत की है। बाल कल्याण समिति ने बच्चों के हित का मामला होने पर गंभीरता से लिया है और पांच लोगों की समिति बनाई है। इनके द्वारा जांच कर रिपोर्ट बाल कल्याण समिति को सौंपी जाएगी, उसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए समिति द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाएगा। मामला मुरैना के गणेशपुरा स्थित राठी पब्लिक स्कूल का है।
फीस नहीं भरने पर नहीं देने दी परीक्षा
गणेश पुरा निवासी राजीव शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनका कृष्णा शर्मा कक्षा चार का छात्र है और राठी पब्लिक स्कूल, गणेशपुरा मुरैना पढ़ता है। 10 अक्टूबर को बेटे कृष्णा का अर्ध वार्षिक परीक्षा का सुबह 8 बजे से अंग्रेजी प्रश्न पत्र था किन्तु परीक्षा कक्ष में उससे उत्तर पुस्तिका छीन ली गई तथा परीक्षा से बाहर कर दिया। उसकी कोई सूचना छात्र के पालकों को नहीं दी गई। परीक्षा देने से रोकने और परीक्षा कक्ष रूम से बाहर भगाए जाने के बाद जब बच्चा रोते हुए घर पहुंचा और घंटों तक रोता रहा। शुरुआत में तो बार-बार पूछने पर भी माता पिता को कुछ भी नहीं बताया लेकिन काफी देर रोने के बाद उसने बताया कि उसे फीस न भर पाने के कारण परीक्षा नहीं देने दी गई। जिसके बाद परिजन को पूरी बात चली और वो स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की ओर से संतोषजनक जवाब न मिल पाने के कारण अब राजीव शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी व बाल कल्याण समिति से मामले की शिकायत की है। उनका ये भी कहना है कि उन्होंने बेटे की 44 प्रतिशत फीस पहले से ही जमा कर रखी थी और अभी तो शैक्षणिक सत्र के चार महीने ही निकले हैं।
इनका कहना है
- बच्चे के पालकों ने फीस नहीं भरी थी। इसलिए उसको कक्षा से बाहर कर दिया था। पालकों को भी सूचना की गई थी लेकिन उन्होंने फीस जमा नहीं कराई।
प्रमोद राठी, संचालक, राठी पब्लिक स्कूल
- राठी स्कूल से फीस के नाम पर मासूम बालकों को कक्षा से बाहर करना गंभीर मामला है। हमने पांच लोगों की समिति बना दी है। उसके द्वारा जांच की जाएगी।
आलोक राजावत, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, मुरैना